मुंबई पुलिस कमिश्नर ने अर्नब गोस्वामी पर लगाए गं’भीर आरोप, कहा- पैसे देकर बढ़वाई TRP!

सुशांत मामले को लेकर देश भर में चर्चा में आई मुंबई पुलिस ने अब एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. दरअसल मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुछ टीवी चैनलों पर बहुत बड़ा आरोप लगाया और टीआरपी के खेल का खुलासा कर दिया। दरअसल मुंबई पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Commissioner Blame Arnab) ने अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है. इस मामले के सामने आने के बाद अब हर तरफ हल’चल मच गई है.

जाहिर है बीते कुछ दिनों में रिपब्लिक भारत ने सभी बड़े हिंदी चैनलों को पछा’ड़’ते हुए नंबर 1 का तम’गा हासिल कर लिया था. लेकिन अब मुंबई पुलिस कमिश्नर ने चैनल पर बहुत गं’भीर आरोप लगाए हैं और कहा कि, उन्होंने पैसे देकर टीआरपी बढ़वाई। तो आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

पैसे देकर अर्नब ने बढ़वाई टीआरपी

मुंबई पुलिस जो पिछले लम्बे समय से सुशांत मामले को लेकर सवालों में घि’री हुई थी. सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस पर सवाल उठा रहे थे. तो वहीं अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police commissioner Blame Arnab Over TRP) ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. यह खुलासा उन्होंने टीवी चैनलों की टीआरपी से संबंधित किया है.

दरअसल आज मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कुछ टीवी चैनलों पर बेहद गं’भीर आरोप लगाए। इसमें सबसे बड़ा नाम रिपब्लिक tv चैनल का है. बताया जा रहा है कि, मुंबई पुलिस की क्रा’इम ब्रांच के ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति का सं’बं’ध और दूसरे वां’छित कर्मचारियों का सं’बं’ध हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड से है। इन लोगों पर आरोप है कि ये लोग फ’र्जी तरीके से टीआरपी के खेल में शामिल थे। इन लोगों ने विश्वसनीयता का न सिर्फ उ’ल्लं’घन किया बल्कि गोपनीय जानकारियों को साझा भी किया। इनका मक’सद कुछ खास टीवी चैनलों को लाभ पहुंचाना था। वहीं अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रिपब्लिक टीवी का नाम लेते हुए कहा कि, इन लोगों टीआरपी का बहुत बड़ा खेल खेला है जिसमे इन्होने सभी को पैसा खिलाया।

रिपब्लिक टीवी के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा

पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह कहा कि, गिरफ्तार हुए लोग कुछ परिवारों को रि’श्वत देकर उनसे अपने घर पर कुछ खास चैनल चलाए रखने के लिए कहते थे। इस बड़े हेर’फेर में दो लोगों को गिर’फ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के कमीश्‍नर परमबीर सिंह (parambir Singh) ने आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में टीआरपी के इस खेल में तीन चैनलों रिपब्लिक टीवी और दो स्‍थानीयल चैनलों- फक्‍’त मराठी तथा बॉक्‍स सिनेमा का नाम लिया और कहा कि उन्‍होंने इसके खिलाफ सा’क्ष्‍य जुटाए हैं।

मुंबई पुलिस प्रमुख के मुताबिक, टीवी चैनल और BARC के पूर्व कर्मचारी टीआरपी डेटा के हेर’फेर में शामिल थे। रिपब्लिक टीवी ने भी आंकड़ों का हेर’फेर किया। उन्‍होंने कहा कि रिपब्लिक टीवी तथा दो अन्‍य चैनलों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। रिपब्लिक टीवी के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। टीवी प्रमोटर्स और चैनलों को निदेशकों को भी मामले की जांच के सिलसिले में समन किया जा सकता है।

कमिश्नर पर मा’नहा’नि का केस करेगा रिपब्लिक टीवी

तो वहीं मुंबई पुलिस कमिश्नर द्वारा लगाए गए इतने गं’भीर आरोप पर अर्नब गोस्वामी की तरफ से भी क’ड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. अर्नब गोस्‍वामी ने बयान जारी कर कहा है कि मुंबई पुलिस कमिश्‍नर ने रिपब्लिक टीवी पर इसलिए आरोप लगाए, क्‍योंकि उन्‍होंने सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच पर सवाल उठाए। रिपब्लिक टीवी मुंबई पुलिस कमिश्‍नर के खिलाफ आप’राधि’क मा’नहा’नि का केस करेगा।

अर्नब ने फिर दिया चैलेंज, रोक सको तो रोक लो

अर्नब ने इन आरो’पों को सिरे से ख़ा’रिज करते हुए एक बार फिर कमिश्नर को खुला चैलेंज दिया की रोक सको तो रोक लो हमको। अर्नब ने कहा- अब हम इनके खिलाफ मा’नहा’नि का बड़ा मुक’दमा दर्ज कराएंगे। इन्होने हमपर सवाल उठाये और आरोप लगाए। अर्नब ने कहा अभी जल्द ही बीआरसी की तरफ से भी ब्यान सामने आयगे जिसके बाद सब साफ हो जाएगा। ऐसे में अब मुंबई पुलिस और रिपब्लिक टीवी के बीच एक अलग ही जं’ग छि’ड़ गई है. देखना होगा कि, अब आखिर यह किस और जाती है.

Leave a Comment