महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. वहीं अब अंबानी के घर के बाहर मिली सं’दिग्ध कार से जुड़े मामले में एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले की जांच जारी है और इस बीच अब मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Mumbai Police Commissioner Transfer) को हटा दिया गया. परमबीर सिंह कल रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले थे. इसके बाद आज उनके तबादले की खबर सामने आ गई जिसको लेकर नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती नजर आ रही है.
वहीं परमबीर सिंह की जगह अब हेमंत नगराले को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है. अब इस मामले को लेकर भाजपा के नेताओं ने शिवसेना सरकार पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है.
तो अब इसपर राज्यसभा सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. यही नहीं कंगना रनौत ने भी परमबीर सिंह के ट्रांसफर मामले को लेकर शिवसेना पर तंज कसा है.
परमबीर सिंह का होमगार्ड विभाग में किया गया तबादला
बता दें कि, सचिन वाझे को अरे’स्ट किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें स’स्पें’ड भी कर दिया है। ऐसे में परमबीर सिंह के निलं’बन को इस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि सचिन वाझे को बीते साल 16 वर्षों के बाद निलं’बन समाप्त कर मुंबई पुलिस में एंट्री की गई थी। सचिन को पुलिस सेवा में वापस लाने में परमबीर सिंह का योगदान माना जाता है। दरअसल वह उस रिव्यू कमिटी का हिस्सा थे, जिसकी सिफारिश पर सचिन वाझे को दोबारा सेवा में लिया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परमबीर सिंह को अब होमगार्ड विभाग में डीजी के पद पर भेजा गया है. वहीं रजनीश सेठ को महाराष्ट्र डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बता दें कि एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से परमबीर सिंह पर भी सवाल उठाए जा रहे थे. उन्हें हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी.
संजय राउत बोले- कोई भी भ्रम में न रहे
इस पूरे मामले को लेकर संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा कि किसी को इस भ्र’म में नहीं रहना चाहिए कि पुलिस बल भंवर में पड़ेगा.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस बलों को नया नेतृत्व मिला है. हमारे पुलिस बल की परंपरा महान है. किसी को भी इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि पुलिस बल भंवर में पड़ेगा. उम्मीद यह है कि खाकी वर्दी की गरिमा भविष्य में और अधिक साहस और निष्ठा के साथ बनी रहेगी.”
कंगना रनौत ने शिवसेना पर साधा निशाना
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के ट्रांफसर को लेकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस बीच अब कंगना ने परमवीर सिंह के ट्रांसफर की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, “यह वही व्यक्ति है जिसने मुंबई की सड़कों पर मेरे बारे में अपमा’नजनक आर्ट को प्रोत्साहित किया.
कंगना ने आगे लिखा- जब मैंने बदला लिया तो सोनिया सेना के द्वारा उसका बचाव किया गया और उन्होंने बदले के लिए मेरा घर तोड़ डाला. आज देखो शिवसेना ने उसे बाहर निकाल दिया. यह शिव सेना के अंत की शुरुआत है.” ऐसे में कंगना ने कमिश्नर के ट्रांफसर को लेकर शिवसेना पर ही पलटवार किया और पार्टी के अंत की बात कह डाली।