पिछले कुछ समय से लगातार कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच त’ना’तनी देखने को मिल रही है. तो वहीं कंगना ने कई बार मुंबई पुलिस की भी जम’कर आलोचना की. इसी बीच हाल ही में कंगना पर लोगों को भड़’काने और अपने ट्वीट के माध्यम से मा’हौल ख़रा’ब करने का आरोप लगा था. जिसके बाद उनके खिलाफ मुंबई (Mumbai Police Summoned Kangana) के बांद्रा थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. तो अब पुलिस ने उनको इसी मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है.
आपको बता दें कि, मुंबई पुलिस ने कंगना के साथ ही उनकी बहन रंगोली का भी नाम एफआईआर में शामिल है. जिसके चलते अब दोनों बहनों (Mumbai Police Summoned Kangana and sister Rangoli) को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है. अब देखना होगा कि, आखिर कंगना कब मुंबई पहुंचती हैं और वह इसपर क्या जवाब देती हैं.
बता दें कि बांद्रा पुलिस ने कथि’त तौर पर दो समुदायों के बीच श’त्रु’ता बढ़ाने और अन्य आरो’पों के लिए एक स्थानीय अदालत के आदेश पर कंगना और रंगोली के खिलाफ शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज की थी. बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने बॉलीवुड के एक चरि’त्र निर्देशक मुनव्वर अली सय्यद की शिकायत पर पुलिस को जांच करने के आदेश दिए थे.
इन धा’रा’ओं के तहत मामला दर्ज है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांद्रा पुलिस ने रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ भारतीय दं’ड संहिता की धा’रा 153 ए (धर्म, न’स्ल इत्यादि के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच वै’मन’स्य बढ़ाना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जा’नबू’झकर आ’हत करना) और 124 ए (रा’जद्रो’ह) के तहत मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता ने कहा है कि रनौत ने “बेहद आ’पत्ति’जनक” टि’प्पणि’यां की जिनसे न केवल शिकायतकर्ता की बल्कि कई कलाकारों की धार्मिक भावनाएं आ’हत हुई. शिकायत में कहा गया कि रनौत कलाकारों को सा’म्प्रदा’यिकता के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही हैं. सय्यद ने कहा, “उनकी बहन ने भी दो धर्मिक समूहों के बीच सां’प्रदा’यिक त’ना’व फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर आप’त्ति’जनक टि’प्प’णी की. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयदेव वाई घुले ने शुक्रवार को दिए आदेश में कहा था कि प्रथम दृष्टया आरो’पी ने “सं’ज्ञे’य अप’राध” किया है.
कंगना ने शिवसेना को कहा सोनिया सेना
पिछले कुछ दिनों में कंगना और संजय राउत के बीच जु’बानी जं’ग देखने को मिली थी. जो अभी भी जारी सी नजर आ रही है. कुछ दिनों पहले बीएमसी द्वारा की गई का’र्रवा’ई के बाद कंगना ने सीधा सीएम उद्धव को नि’शाने पर ले लिया था. तो वहीं कंगना ने बीएमसी अधिकारियों को गुं’डा बताते हुए शिव सेना को सोनिया सेना बताया था.
कंगना ने एक के बाद एक 3 ट्वीट किये. इसमें उन्होंने लिखा- ‘जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बे’च कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुं’डों ने मेरे पीछे से मेरा घर तो’ड़ा उनको सि’विक बॉ’डी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अप’मा’न मत करो।’ वहीं कंगना के इस ट्वीट पर अब लोगों की प्रतिक्रया आ रही है और हर कोई शिवसेना की आलो’चना करता नजर आ रहा है.
शिवसेना कब तक सच्चाई से भागेगी
यही नहीं कंगना ने एक अन्य ट्वीट में उद्धव ठाकरे की ओर निशा’ना सा’धते हुए लिखा, ‘तुम्हारे पिताजी के अच्छे क’र्म तुम्हें दौ’लत तो दे सकते हैं. मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूं’जे’गी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें द’बा’ओगे? कब तक सच्चाई से भा’गो’गे तुम कुछ नहीं हो सिरर्फ वं’शवा’द का एक न’मू’ना हो।’
इसेस पहले कंगना ने लिखा, ‘मैं अपनी मुंबई में हूं,अपने घर में हूं। मुझपे वा’र भी हुआ तो पी’ठ पीछे जब मैं फ़्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वा’र करने की हिम्मत नहीं है मेरे दु’श्म’नों में ये जानकर अच्छा लगा। बहुत लोग मुझे पहुंचाई हुई हा’नि से दु’खी और चिं’ति’त हैं, मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूं।’