स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दरअसल इस बार भी उन्हें एक निराशा हाथ लगी है जिसकी वजह से उन्होंने बड़ा फैसला लेने का एलान कर डाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन मुनव्वर के अब तक पिछले 2 महीनों में लगातार कई शो कैंसिल हो रहे हैं. ऐसे में अब अपने शोज के लगातार कैंसिल होने से वह काफी दुखी हो गए हैं और उन्होंने अलविदा कहने की बात कह डाली,
बस फिर क्या था इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हल’चल मच गई. लोग उनके ट्वीट को देखकर हैरानी जता रहे, तो कई ऐसे भी हैं जो उनके फैसले का स्वागत कर रहे.
आपको बता दें कि, कुछ समय पहले मुनव्वर पर हिंदू धर्म पर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इसके चलते उनपर कार्रवाई भी हो गई थी.
तो इस बीच अब फारुकी का फिर से एक शो कैंसिल हो गया जिसके बाद वह काफी निराश हो गए. दरअसल फारुकी का हाल ही में एक शो आयोजित होना था. लेकिन कुछ संगठन उनका विरो’ध कर रहे थे जिस कारण शो नहीं हो पाया और र’द्द करना पड़ा.
इसके बाद अब मुनव्वर काफी निराश और दुखी नजर आ रहे. उन्होंने अपना यह दुःख सोशल मीडिया पर बयान किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने स्टेज करियर के ख’त्म होने की बात कही है. मुनव्वर के इस पोस्ट के बाद से अब तक कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आए हैं.
बता दें कि मुनव्वर फारुकी का हाल ही में बेंगलुरु में भी एक शो कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, “नफ’रत जीत गई, कलाकार हार गया. मैं अब कुछ नहीं कर रहा. अलविदा। अ’न्या’य”. फारुकी का यह ट्वीट जब’र’द’स्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हर कोई इसपर प्रतिक्रिया दे रहा.
खबरों की माने तो, बेंगलुरु पुलिस ने स्टैंडअप कॉमिडी शो को आयोजित करने वाले लोगों को लेटर लिखकर मुनव्वर के शो को कैंसिल किए जाने की बात कही थी. यह मुनव्वर का पिछले 2 महीने में लगातार 12वां शो था, जो कैंसिल कर दिया गया.
ऐसा कहा जा रहा है कि, बेंगलुरु पुलिस ने मुनव्वर के शो के ऑर्गनाइजर्स को कहा था कि कई संगठन शो का वि’रो’ध कर रहे हैं, जिसके कारण समाज में सार्वजनिक शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंच सकता है.
इस कारण मुनव्वर के शो को कैंसिल कर दिया जाना चाहिए. बता दें कि मुन्नवर इसी साल इंदौर में अपने एक वि’वा’दित शो के चलते जेल भी गए थे. तब उन पर कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाएं आ’हत करने का आरोप लगाया था. यही कारण है कि उनके अब सभी शो कैंसिल कर दिए जा रहे हैं.
अब मुनव्वर के अलविदा कहने के बाद कई सितारे समर्थन में बोल रहे हैं. इसमें सबसे पहले स्वरा भास्कर ने उनके समर्थन में आवाज उठाई. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, “नफ’रत और क’ट्ट’रता का प्रोजेक्ट हमेशा एक मुखर, तार्किक, पढ़े-लिखे और प्रतिभाशाली ‘अन्य’ से नफ’रत करता है, जो लोगों से अपनी पहचान से परे जुड़ते हैं.
एक अन्य पोस्ट में स्वरा ने लिखा, “यह बेहद दु’ख’द और श’र्म’नाक है कि एक समाज के तौर पर हमने कैसे ऐसी बद’मा’शी को नॉर्मल समझ लिया है. हमें माफ करना मुनव्वर।”
वहीं एक्टर जीशान अयूब ने भी मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “एक समाज के तौर पर हम एक बार फिर फेल हो गए। लेकिन, मुनव्वर भाई, उम्मीद मत छोड़ो, तुम्हें जल्द स्टेज पर वापस देखने की इच्छा रखता हूं.”