शायर मुनव्वर राणा पिछले दिनों काफी सुर्ख़ियों में रहे. फ्रांस को लेकर दिए विवा’दित बयान की वजह से उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. यही नहीं उनके खिलाफ लखनऊ में केस भी दर्ज किया गया है. तो वहीं अब उनके परिवार से जुडी एक और खबर सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि, राणा की बेटी (Munawwar Rana Daughter arrest By Police) उरुशा राणा को लखनऊ पुलिस ने हिरा’सत में लिया है.
बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद उरुशा राणा आज परिवर्तन चौक पर प्रद’र्शन करने पहुंची थीं. हालांकि, कांग्रेस के प्रद’र्शन के पहले ही पुलिस ने प्रद’र्शनका’रियों को हिरा’सत में लेना शुरू कर दिया. इसी दौरान उरुशा राणा को गिरफ्तार किया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने महिला सुरक्षा और किसानों के मुद्दे को लेकर परिवर्तन चौक से विधानसभा तक पैदल मार्च करने का ऐलान किया था. इसके लिए सभी कांग्रेसी परिवर्तन चौक पर एकत्रित हो रहे थे. यहीं से ये लोग पैदल मार्च की तैयारियों में लगे थे.
इस दौरान उरुशा राणा (Munawwar Rana daughter Arrest By Lucknow Police) के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और महिला विंग की अध्यक्ष ममता चौधरी भी भी मौजूद थीं. बता दें कि उरुशा राणा भी महिला विंग की उपाध्यक्ष हैं.
प्रद’र्शन से पहले हिरा’सत में लिया
सभी लोग एक जगह एकत्रित हो रहे थे कि, उससे पहले ही पुलिस ने ए’क्श’न ले लिया। कांग्रेसी प्रद’र्शन कर पाते पुलिस ने सभी को हिरा’सत में ले लिया. पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और ममता चौधरी को भी हिरा’सत में ले लिया. बताया जा रहा है पुलिस ने उरुशा राणा को भी हिरा’सत में लिया.
कांग्रेस पदाधिकारी हैं उरुशा
बता दें कि उरुशा राणा ने पिछले महीने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. उन्हें पार्टी में महिला कमेटी की नई उपाध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले मुनव्वर राणा की एक और बेटी फौजिया राणा भी कांग्रेस में ही थी. गौरतलब है कि मुनव्वर राणा की दोनों बेटियों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रद’र्शनों में भी लिया था.