भारत सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन का प्रोग्राम जारी है. लेकिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अलग-अलग शहरों से खबरें सामने आ रही हैं कि, लोग वैक्सीन ही नहीं लगवा पा रहे हैं. कुछ को स्लॉट ही नहीं मिल रहा. सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन, कोरोना के मामलों को लेकर लोग मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. राजनेताओं के साथ ही फिल्म स्टार्स भी सरकार की आलोचना करते नजर आ रहे. इस बीच मुन्ना भइया यानी दिव्येंदु (Munna Bhaiya) ने भी वैक्सीन बाहर भेजे जाने को लेकर तंज कसा है.
गौरतलब है कि, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल और अखिलेश से लेकर तेजस्वी सभी वैक्सीन विदेशों में भेजे जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. जाहिर है अब वैक्सीन बाहर से भी मंगवाई जा रही है. इसपर मुन्ना भइया ने तंज कसा है.
आपको बता दें कि, कोरोना की दूसरी वेव ने काफी क’हर ढा रखा है. अब लोग काफी डरे हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. तो वहीं ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहने वाले अभिनेता दिव्येंदु (Munna Bhaiya takes on Government) भी लगातार इन मुद्दों पर ट्वीट कर रहे हैं.
इस बीच दिव्येंदु ने वैक्सीनेशन को लेकर सवाल उठाया और सरकार पर तंज कसा. दिव्येंदु ने ट्वीट कर लिखा- तो पहले हमने वैक्सीन विदेश भेज दी और अब हम बाहर से मंगवा रहे हैं. वाह इस महा’मा’री से नि’प’टने का कितना शानदार तरिका है. इसके साथ ही दिव्येंदु ने #MoneyoverLives भी इस्तेमाल किया है. दिव्येंदु के इस ट्वीट पर लोग भी जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जाहिर है बीते दिन दिल्ली में कई जगहों पर कुछ पोस्टर चपके मिले थे. इन पोस्टर्स में लिखा था- हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी. इसपर काफी हंगा’मा देखने को मिला। वहीं खबर यह भी सामने आई कि, दिल्ली पुलिस ने इस मामले से जुड़े कई लोगों को गिरफ्गतार भी कर लिया। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और सभी बड़े नेता इस फोटो को शेयर कर सवाल उठा रहे थे.
राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने भी इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. साथ ही कहा कि, अब हमें भी गिरफ्तार किया जाये। इस मामले को लेकर काफी हल’चल देखने को मिली थी.