सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिले नाना, कहा- ऐसा लग रहा कि मेरा बेटा मुझसे दूर चला गया

सुशांत सिंह राजपूत के नि’धन के बाद लोगों का उनके उनके परिजनों से मिलने का सिलसला जारी है. लेकिन अब इस कड़ी में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार नाना पाटेकर (Nana patekar Met sushant family) ने भी हाल ही में उनके परिवार से मुलाकात सांत्वना प्रकट की. आपको बता दें कि, नाना इंडस्ट्री के पहले अभिनेता हैं जो उनके परिजनों से मिलने पहुंचे हैं. अभी तक और किसी अभिनेता या अभिनेत्री ने उनके घर नहीं पहुंचा।

वहीं परिजनों से मिलने के बाद नाना ने गहरा दुःख जताया। उन्होंने कहा कि, मुझे ऐसा लग रहा है कि, मेरा बेटा मुझसे दूर चला गया है.

सुशांत के परिजनों से मिलकर नाना पाटेकर ने जताई संवेदना

Nana patekar met sushant singh family

जी हां राजनेताओं के बाद अब सुशांत सिंह के घर बॉलीवुड से पहले अभिनेता पहुंचे। वह और कोई नहीं बल्कि दिग्गज स्टार नाना पाटेकर (Nana patekar) थे. हाल ही में नाना ने सुशांत के परिवार वालों से मुलाकात की. इसके बाद उनके सुशांत की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्र’द्धांजलि दी. इसके बाद वह भोजपुर के कोईलवर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 47वीं बटालियन के कैंपस में पहुंचे। नाना ने इस दौरान कहा कि, सुशांत एक अद्भुत कलाकार थे. वह गजब का अभिनय करते थे. मुझे विश्वास नहीं होता कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. मुझे तो लगता है की मैंने अपने बेटे को खो दिया. यह बात गले से उतरती नहीं है. सुशांत जैसा बच्चा अभी और 30 साल तक काम कर सकता था. सुशांत जैसे बच्चे बहुत कम होते हैं.

nana patekr at Bihar CRPF camp

वहीं कैंप में सीआरपीएफ की वर्दी पहने नाना पाटेकर का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्‍होंने ‘एक शाम नाना पाटेकर के नाम’ कार्यक्रम में भाग लेकर जवानो का हौसला बढ़ाया. अब नाना की यह फोटो काफी चर्चा में बनी हुई है.

Leave a Comment