नाना पाटेकर का बड़ा बयान, बोले- किसान अब देश में कम हो गए हैं, अब सरकार बदलने का निर्णय लेना होगा

अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर नाना पाटकर का एक बयान हलचल मचा रहा है. दरअसल हाल में नाना ने एक इंटरव्यू में किसान अंदोलन और किसानों का समर्थन करते हुए सरकार बदलने की बात कह दी है. यही नहीं उन्होंने गरीबी, किसानों की कम होती आय और देश में किसानों की कम होती संख्या पर भी बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद सोशल मीडया पर जबरदस्त हलचल मच गई.

नाना पाटेकर ने किसानों से की सरकार बदलने की अपील

जी हां अपने धाकड़ अंदाज और एक्टिंग के लिए मशहूर नाना काफी समय बाद बड़ा बयान दिया है. वैसे तो वह राजनितिक मुद्दों पर कम बोलते हैं. लेकिन हाल में उन्होंने किसानों के लिए आवाज उठाते हुए बड़ी बात बोल दी है. यह बात अब सरकार के खिलाफ जाती नजर आ रही है और लोग भी इसे उधर से ही जोड़कर देख रहे हैं.

दरअसल नाना ने कहा- किसानों की कोई सुन नहीं रहा है. आज हमारे देश में महज 40-50 % किसान ही बचे हैं. पहले जहाँ किसान 80-90% किसान थे. वह किसानों से अपील करते हुए कहते हैं- अब आप लोग सरकार से कुछ मांगिये मत, बल्कि किसकी सरकार लानी है उसपर विचार कीजिये, अब उनके इस बयान ने हर तरफ हलचल मचा दी है.

राजनीति में जाने पर क्या बोले नाना पाटेकर?

तो वहीं जब उनसे राजनीति में जाने का सवाल पूछा गया, तो वह कहते हैं- देखिये मैं राजनीती में नहीं जा सकता. क्योंकि मैं सच बोलूंगा और फिर मुझे पार्टी से निकाल दिया जाएगा. आज वैसे भी नेता पार्टियां बदलते जा रहे हैं और एक दिन ऐसा आएगा जब सब पार्टियां खत्म हो जाएंगी. अब नाना के इन बयानों ने चुनाव से पहले हलचल तेज कर दी गई.

Leave a Comment