Naseeruddin Shah की पत्नी का छलका दर्द, कहा- कभी कभी तो लगता है लोग हमारे घर पर पत्थर न फेंकने लगे

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह हर मुद्दे पर खुलकर और बेबाक ढंग से अपनी बात भी रखते रहते हैं. इसके कारण वह काफी आलोचना का समाना भी करते हैं. तो कभी उनके बयान को लेकर विवा’द भी खड़ा हो जाता है. लेकिन इस बीच अब उनकी पत्नी (Naseeruddin Shah Wife) का एक बयान काफी चर्चा में बना हुआ है जिसमे उन्होंने इस बात का डर जताया कि लोग कभी उनके घर पर पत्थर न फेंकने लगे.

अब इस बात को सुनकर आप भी हैरान होंगे कि आखिर ऐसा रत्न शाह (Ratna Pathak Shah) ने क्यों कहा. तो आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की पत्नी के इस बयान के पीछे की वजह क्या है और उन्होंने किस बात का डर जताया जिससे उन्हें लगता है कि पत्थर फेंकने वाली स्थिति आ सकती है.

यह भी पढ़ें: नेगेटिविटी फैलाने वालों को Shahrukh का जवाब, कहा- दुनिया कुछ भी कर ले लेकिन मैं और आप सब हमेशा..

नसीरुद्दीन की पत्नी को इस बात का लगता है डर

गौरतलब है कि, नसीरुद्दीन शाह की तरह उनकी पत्नी रत्न शाह (Ratna Shah on Fear) भी इंडस्ट्री में काफी समय से हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है और आज भी वह अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. लेकिन पति नसीर की तरह रत्न भी कई मुद्दों पर खुलकर बोलती रही है. इस वजह से उनके बयान भी काफी चर्चा में रहते हैं. अब इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसी ही बात कह दी हो अब हर तरफ छाई हई है.

दरअसल सिनेमा जगत में 3 दशकों से भी ज्यादा समय से काम कर रहीं रत्ना ने हाल में जर्नलिस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया है कि वह अपने पति नसीरुद्दीन शाह को दुनिया के सामने अपने विचार खुलकर रखने से रोकती हैं, क्योंकि उन्हें डर लगता है कि किसी दिन लोग उनके घर पर पत्थर न फेंकने लगें.

काम पाना आज मुश्किल हो गया है- रत्न शाह

आपको बता दें कि रत्ना शाह (Naseeruddin Shah Wife) ने इस इंटरव्यू में बड़ा खुलासा भी किया. उन्होंने कहा कि ‘आज के जमाने में कोई आकर खड़ा हो जाएगा घर पर हमारे, पत्थर डालने. वैसे तो काम पाना आज के समय में बहुत मुश्किल हो गया है. आज कल काम न मिलने के कई कारण हैं. इसलिए समझदारी से काम करना चाहिए, लेकिन किसी भी हाल में डरना नहीं है.

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए Rajeev Nigam, कहा- लाखों लोगों ने साबित कर दिया उन्हें प्यार पसंद है

वह आगे कहती हैं- ‘डर लगता है, लेकिन क्या करें अगर दुनिया में जो गलत हो रहा है, उसको कोई पॉइंट आउट नहीं करेगा, तो वो सुधरेगा कैसे? खैर, अभी तक तो नैया नहीं डूबी है, बाकी आगे देखते हैं कि क्या होगा।’ अब उनका यह बयान काफी चर्चा में है जिसपर लोग भी जमकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment