गुरु नवजोत सिद्धू से जुडी एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बीते दिनों चुनाव हारने के बाद अब उनके सामने एक और बड़ी मुश्किल आ गई है. दरअसल हुआ यूं कि सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में 1 साल की स’जा सुना दी है. जी हां सिद्धू से जुडी यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हल’चल तेज हो गई है.
अब हर कोई इस मामले पर प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा. तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है.
गौरतलब है कि सिद्धू एक मशहूर टीवी पर्सनैलिटी के साथ ही पंजाब के नेता भी हैं. वह पंजाब चुनाव के दौरान अपने बयानों की वजह से काफी चर्चा में रहे थे, वहीं चुनाव में हार का समाना करने के बाद से वह शांत से हो गए थे.
लेकिन अब एक बार फिर सिद्धू का नाम सुर्ख़ियों में आ गया है और इसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने एक पुराने मामले में सिद्धू को स’जा सुनाई है. अब आपके मन में आ रहा होगा कि आखिर यह मामला क्या है. तो आइये आपको बताते हैं आखिर यह मामला कब का है और क्या है.
खबर के मुताबिक, यह मामला करीब 34 साल पुराना है जोकि रोड रे’ज से जुड़ा है. इस केस में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की स’ख्त स’जा सुनाई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू ने सितंबर 2018 में स’जा के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर की थी. सेशन कोर्ट से तो सिद्धू को ब’री कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद हाई कोर्ट ने स’जा सुनाई थी. फिर सिद्धू ने रिव्यू पेटिशन दायर की थी. लेकिन उनकी बात न बन पाई.
बताया जा रहा है कि, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने अब उन्हें एक साल की स’जा का फैसला सुनाया है.
अब एक बार फिर से इस मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें 1 साल की स’जा सुना दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि, सिद्धू को अब या तो गिरफ्तार किया जाएगा या फिर वो स’रें’डर करेंगे.
बताया जा रहा है कि, इसी साल 25 मार्च सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू की स’जा बढ़ाने की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था.
सभी पक्षों की दलीलें सुनने को बाद फैसला सुरक्षित रखा था. लेकिन अब नया फैसला आने के बाद गुरु की मुश्किलें बढ़ गई हैं और देखना होगा कि उनकी तरफ से अब इस मामले पर क्या बयान सामने आता है.
बहरहाल इस खबर के सामने आते ही हल’चल मच गए है. सोशल मीडिया पर सिद्धू ट्रेंड कर रहे हैं और हजारों लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे. कई लोग उनकी आलोचना भी कर रहे.