अपनी शानदार शायरी और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर गुरु सिद्धू आज जेल से रिहा होने जा रहे हैं. जाहिर है वह पिछले काफी समय से पटियाला की जेल में बंद थे. लेकिन अब आज उनकी रिहाई का दिन आ गया है और इसकी खबर सामने आने के बाद उनके समर्थकों में ख़ुशी है. बता दें कि, सिद्धू को खास वजह से 48 दिन की सजा में छूट मिली है. तो आइये आपकप बताते हैं क्या है पूरा वाक्या और कहां से आई जानकारी.
सिद्धू की रिहाई की खबर से समर्थक खुश
राजनेता और आर्टिस्ट गुरु नवजोत सिंह सिद्धू आज जेल से रिहा होने वाले हैं. इस बात की जानकारी उनके अधिकारिक ट्विटर हैंडल से सांझा की गई है. जिसमें कहा गया है कि संबंधित जेल अधिकारियों की ओर से सिद्धू की शनिवार को रिहाई के बारे में सूचित कर दिया गया है. गौरतलब है कि सिद्धू 1988 के रोड रेज मामले में इस समय पटियाला जेल में बंद है.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक साल की सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में 20 मई 2022 को सरेंडर कर दिया था. खास बात यह है कि सिद्धू ने अपनी सजा के दौरान अब तक एक बार भी पैरोल नहीं ली. वहीं अब वह बाहर आने वाले हैं और उनके स्वागत में समर्थक जेल के पास एकत्रित हो गए हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू आज पटियाला की सेंट्रल जेल से रिहा होंगे
◆ अच्छे आचरण के कारण सिद्धू को जेल से जल्दी छोड़ा जा रहा है
Navjot Singh Sidhu | #NavjotSinghSidhu pic.twitter.com/hN908se2IN
— News24 (@news24tvchannel) April 1, 2023
अच्छे आचरण के कारन माफ़ हुई 48 दिन की सजा
खबरों के मुताबिक, सिद्धू को उनके अच्छे आचरण के कारण सजा में छूट दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि, पंजाब जेल नियमों के मुताबिक जेल में मिले काम को सही ढंग से निभाने वाले और अच्छे आचरण वाले कैदी को प्रत्येक महीने चार दिनों की सजा में माफी मिलती है. जेल अधिकारियों के मुताबिक सिद्धू इन दोनों पैमानों पर खरे उतरे हैं, इसलिए उन्हें 48 दिनों की सजा में माफी मिलती है.