कंगना को जेल भेजने की तैयारी कर रहे नवाब मलिक? बोले- केंद्र भले ही सुरक्षा प्रदान करे लेकिन हम..

कंगना इन दिनों काफी मु’श्कि’लों में घि’री नजर आ रही हैं. आजादी के बाद सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान की वजह से अभिनेत्री के खिलाफ कई शहरों में केस दर्ज हो चुका है. सिख समुदाय कंगना पर काफी नाराज है और उनपर अप’मान करने और अम’र्या’दित शब्द बोलने का आरोप है. इस बीच अब नवाब मलिक ने भी कंगना पर काफी नाराजगी जताई है.

इसी को लेकर नवाब मलिक ने कंगना को चे’ता’वनी दी है. मलिक ने इशारा करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार भले ही y श्रेणी की सुरक्षा दी हो लेकिन वह भी आपको बचा नहीं पाएगी.

नवाब मलिक बोले- कंगना पर करेंगे क़ानूनी कार्रवाई

गौरतलब है कि, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी पोस्ट की थीं. इन स्टोरी में कंगना ने सिख समुदाय को लेकर अप’मान’जनक शब्दों का प्रयोग किया था. इस बात से सिख समुदाय के लोग काफी नाराज हुए थे.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिरसा ने अपनी कमेटी के साथ दिल्ली और मुंबई में अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की थी. यही नहीं सिरसा ने राष्ट्रपति को एक लेटर लिखकर कंगना को दिए गए पद्म श्री को वापस लेने की मांग की थी. तो अब इस बात को लेकर नवाब मलिक ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में बड़ी बात कही.

नवाब मलिक बोले- कंगना पर करेंगे क़ानूनी कार्रवाई

दरअसल एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. केंद्र से उनको प्रदान की गई, जेड प्लस सुरक्षा भी अब उनकी मदद नहीं कर सकती।’

नवाब मालिक ने कहा- कंगना की बद’जुबानी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, कभी महात्मा गांधी का अप’मान करती है तो कभी किसी समुदाय को आ’तंक’वादी कहती है. भले ही केंद्र सरकार कंगना की सुरक्षा बढ़ा दें लेकिन कंगना पर कानूनी कार्रवाई जरूर होगी. इस बयान के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है.

इसी दौरान तीन कृषि कानूनों को नि’रस्त करने के केंद्र के हालिया फैसले पर टिप्पणी करते हुए मलिक ने कहा कि किसानों की कई मांगें हैं जो अभी तक पूरी नहीं हुई हैं, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून भी शामिल है. ऐसे में किसान की सभी मांगें पूरी होनी चाहिए.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए पश्चिमी मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात की.

नवाब मलिक का पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/news24tvchannel/status/1463411470419382272

Sirsa filed FIR on kangana in Mumbai

वहीं शनिवार को सिरसा ने कंगना रनौत के खिलाफ ‘घृ’णा’स्पद’ टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें दिए गए पद्मश्री पुरस्कार को वापस लेने की मांग की थी. सिरसा ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को संबोधित एक शिकायत पोस्ट की थी.

Leave a Comment