आर्यन मामले को लेकर एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हम’लावर नवाब मलिक ने रविवार को फिर सन’सनी’खेज खुलासे किये. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर समीर वानखेड़े पर सं’गीन आरोप लगाते हुए एनसीबी के मुखिया से जांच कराने की मांग की. यही नहीं उन्होंने इस बार भाजपा नेता का आर्यन केस में सीधा कनेक्शन बता डाला.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाते हुए कहा कि, आर्यन को क्रूज पर साजि’श के तहत ले जाय गया था और इसमें भाजपा का नेता शामिल है. वह समीर वानखेड़े का करीबी है और आने वाले समय में मैं इनकी दोस्ती के प्रमाण साझा करूंगा.
अब एक बार फिर एनसीपी नेता मलिक ने रविवार को सुबह सुबह आरोप लगाते हुए हल’चल मचा दी. उधर वानखेड़े को केस से अलग किया जा चुका है और अब SIT की टीम मामले की जांच कर रही है.
जी हां रविवार को नवाब मलिक ने सुबह सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खल’ब’ली मचा दी. उन्होंने कहा कि इस ड्र’ग्स केस का मास्टर माइंड भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष मोहित कंबोज उर्फ मोहित भारतीय है. उसके समीर वानखेड़े के साथ अच्छे सं’बं’ध हैं और उनके द्वारा 6 अक्टूबर को वानखेड़े पर आरोप लगाने के बाद दोनों के बीच 7 अक्टूबर को एक क’ब्रि’स्तान के बाहर मुलाकात हुई थी.
मलिक ने कहा कि ये पूरा मामला अप’ह’रण और फिरौ’ती का है. आर्यन खान खुद टिकट खरीदकर क्रूज पर नहीं गए थे. उन्हें वहां प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला लेकर आए थे.
वहां से आर्यन खान को किड’नैप किया गया और 25 करोड़ रुपए की फिरौ’ती मांगी गई. मोहित कंबोज फिरौ’ती मांगने में वानखेड़े का पार्टनर है. उन्होंने आरोप लगाया कि आर्यन खान को ट्रै’प किया, लेकिन एक सेल्फी ने पूरा खेल बिगाड़ दिया.
यही नहीं नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहित कंबोज मुंबई में 11 होटल चलाता है. उन्होंने यह कहा कि वे जल्द ही वानखेड़े और मोहित कंबोज की मीटिंग के वीडियो जारी करेंगे. मलिक ने आगे कहा, ‘वानखेड़े का नसीब अच्छा है कि पुलिस का CCTV बंद था, हमें उसका फुटेज नहीं मिल पाया और वानखेड़े साहब घब’राहट में चले गए कि कोई उनका पीछा कर रहा है.
अपनी बात को बढ़ाते हुए मलिक ने आगे कहा कि मैं NCB के डीजी साहब से बोलना चाहता हूं कि आपने 3 तारीख को बयान दिया था कि भारत में पहली बार समंदर के बीच ऑप’रेशन हुआ. आपको गुम’राह किया गया. 13 लोगों को चिन्हित किया गया. आर्यन खान की किड’नै’पिंग हुई और फिरौ’ती मांगी गई.
साथ ही उन्होंने सियासी लड़ाई को साफ़ करते हुए कहा- मैं BJP से भी कहना चाहता हूं कि मैं कोई पॉलिटिकल लड़ाई नहीं लड़ रहा. मैं चाहता हूं कि ड्र’ग का धं’धा बंद हो। बड़ी मछलियां पकड़ी जाएं,
मालिक का पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/news24tvchannel/status/1457230916162523138
मलिक ने अपनी बात के दौरान यह बताना चाहा कि, यह कोई केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच की बात नहीं है. इसको इस तरह से न लिया जाए. न ही मैं एनसीबी जैसे बड़ी एजेंसी पर सवाल खड़े कर रहा हूँ. मैं तो बस यह चाहता हूं कि, मुंबई में वानखेड़े साहब अपनी प्राइवेट आर्मी लेकर जो खेल कर रहे हैं उसका सच सबके सामने आये और इसको जल्द रोका जाए.
समीर वानखेड़े पर बड़ा हम’ला बोलते हुए मलिक कहते हैं- इन्होने मुंबई को पाताल लोक बना दिया है. लंबे समय से यह लोग खेल कर रहे हैं और बात रही मुझे डराने की तो वह तो संभव नहीं है. न मैं डरने वला हूं और न इस लड़ाई से पीछे हटूंगा जब तक सच्चाई देश के सामने नहीं आ जाती।
मलिक ने आरोप लगाया कि मोहित कंबोज पर 1100 करोड़ रुपए की बैंक धो’खाध’ड़ी का आरोप था. वो पहले कांग्रेस में था, लेकिन सरकार बदलने के बाद वो बीजेपी में शामिल हो गया. आपको बता दें कि, भाजपा नेता मोहित कंबोज ने शनिवार को पीसी की थी और उसमें सुनील पाटिल नाम के शख्स को इस केस का मास्टर माइंड बताया था. मोहित ने पाटिल को NCP नेता बताया था.
मोहित के आरोपों पर मलिक ने कहा कि वह सुनील पाटिल से कभी नहीं मिले और न ही वह NCP का कोई नेता है. बता दें कि मोहित ने पाटिल को NCP का फाउंडर मेंबर बताया था. इस पर मलिक ने कहा कि पाटिल के फोटो गृहमंत्री अमित शाह के साथ हैं. मनीश भानुशाली के फोटो प्रधानमंत्री के साथ हैं. हम तस्वीरों पर आरोप नहीं लगा रहे हैं.
लेकिन सुनील पाटिल भी फ्रॉ’ड है और वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी का प्लेयर है. यही नहीं मलिक ने कहा कि, वह आगे और भी खुलासे करते रहेंगे और जल्द इसका सच सामने लाएंगे,