आर्यन मामले को लेकर आमने-सामने आये नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच जुबानी जं’ग जारी है. मलिक लगातार वानखेड़े को लेकर हैरान करने वाले खुलासे कर रहे हैं और एक एक करके उनपर आरोप लगा रहे. इसपर वानखेड़े भी पलटवार कर रहे हैं और मलिक के सभी आरोपों को गलत बताया। इस बीच अब मलिक ने वानखेड़े की लाइफस्टाईल को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर के कपड़ों के पूरे रेट बता डाले और सवाल किया कि, क्या एक ईमानदार अफसर इतने महंगे कपड़े पहन सकता है.
अब इन आरोपों और सवाल के बाद लोग सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तो उधर मेमस की भी बाढ़ सी आ गई है. मलिक के नए सवाल से अब लग रहा कि, यह लड़ाई धर्म और जाती से निकलकर कपड़ों पर आ गई है.
दरअसल हाल ही में नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा, ‘समीर वानखेड़े की शर्ट 70 हजार रुपये तक की क्यों होती है, किसी भी अधिकारी की शर्ट 500 या 1000 रुपये से ज्यादा की नहीं होती है. यहां तक कि घड़ी भी 50 लाख रुपये तक की होती है।’
नवाब मलिक ने कहा कि करोड़ों रुपये के तो वे कपड़े और घड़ियां ही पहन लेते हैं. वह तो पीएम नरेंद्र मोदी से भी आगे निकल गए हैं. 2 लाख रुपये के तो जूते पहनते हैं और 1 लाख रुपये की पैंट होती है.
हर रोज समीर वानखेड़े नए कपड़े पहनते हैं. मलिक ने कहा यह है ईमानदारी जो करोड़ों रुपये के सिर्फ कपड़े पहनता है. नवाब ने यह तो यह तक कह दिया कि, समीर एक कपड़े दोबारा रिपीट नहीं करते नजर आते हैं.
मलिक कहते हैं- एक साधारण सा सरकारी अफसर इतने महंगे कपड़े कैसे अफोर्ड कर पाता है. उन्होंने यह आरोप लगाया कि, यह सब लाइफस्टाइल समीर उगा’ही करके अपनाते हैं. वह लंबे समय से यही काम कर रहे हैं और इसके जरिये करोड़ों की प्रॉपर्टी भी बना ली है. अब मलिक के इन नए आरोपों से खल’ब’ली सी मच गई है और देखना होगा कि, आखिर अब वानखेड़े इस नए आरोप पर क्या बोलते हैं.
इसके अलावा क्रूज पर ड्र’ग्स पार्टी को लेकर भी नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर ही आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह पार्टी उनकी ओर से ही प्रायोजित थी और लोगों को फं’सा’कर उगा’ही की तैयारी की गई थी. नवाब मलिक ने कहा कि क्रूज पार्टी की प्लानिंग 15 दिनों से चल रही थी. इसके तहत 8 करोड़ रुपये की रकम वानखेड़े के पास जानी थी.
यही नहीं एनसीपी नेता ने अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर भी हम’ला बोला। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले परमबीर सिंह खुद ही गायब है. बॉलीवुड को बद’नाम करने की साजि’श चल रही है.
नवाब मलिक ने कहा कि ड्र’ग्स केस को लेकर सैम डिसूजा का कहना है कि डील हुई थी. उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी है, जो ड्र’ग्स का धं’धा करती है. इसके जरिए करोड़ों रुपये की उगा’ही की जाती है.
जाहिर है मलिक इससे पहले समीर पर फ’र्जीवा’ड़ा कर नौकरी पाने का भी आरोप लगा चुके हैं. यही नहीं उन्होंने आर्यन मामले में समीर पर बड़े आरोप लगाए हैं और पूरे मामले को उगा’ही से जोड़कर बताया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि, समीर को मुंबई लाया ही इसीलिए गया है. वह बेवजह लोगों को गलत आरोप में फं’साकर केस बनाते हैं और यह महाराष्ट्र और बॉलीवुड को बद’नाम करने की सा’जिश है.