नवाब मलिक का बड़ा आरोप, कहा- समीर मुंबई में ड्र’ग्स का धं’धा बंद ही नहीं होने देना चाहते क्योंकि..

आर्यन खान केस को पिछले एक महीने से अधिक समय हो गया. शाहरुख़ के लाडले को जमानत मिल गई, लेकिन अभी इसको लेकर सियासी हल’चल रुकने का नाम नहीं ले रही है. अभी तक जहां नवाब मलिक और एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच तना’तनी देखने को मिल रही थी. तो वहीं अब इसमें भाजपा की भी एंट्री हो गई. जी हां एक तरफ जहां मलिक ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए। तो वहीं मंगलवार को उन्होंने ने भी बड़ा ब’म फोड़ दिया। लेकिन अभी भी मलिक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और वानखेड़े पर बहुत गं’भीर आरोप लगा रहे हैं.

जाहिर है एनसीपी नेता ने साफ तौर पर यह कह दिया है कि, समीर के खिलाफ कार्रवाई न होने तक वह शांत नहीं रहने वाले हैं. उन्होंने खुले तौर पर यह आरोप लगा दिया है कि, वानखेड़े खुद ही अपनी प्राइवेट आर्मी बनाकर लोगों से उ’गाही करने का काम करते आ रहे हैं.

जमानत मिलने के बाद फिर एनसीबी ऑफिस पहुंचे आर्यन खान

बीते दिन एनसीपी नेता मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर कई बड़े खुलासे किये और नए आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला अप’ह’रण और फिरौ’ती का है. आर्यन खान खुद टिकट खरीदकर क्रूज पर नहीं गए थे. उन्हें वहां भाजपा नेता मोहित के लोग बुलाकर ले गए थे.

वह कहते हैं- वहां से आर्यन खान को किड’नैप किया गया और 25 करोड़ रुपए की फिरौ’ती मांगी गई. मोहित कंबोज फिरौ’ती मांगने में वानखेड़े का पार्टनर है. उन्होंने आरोप लगाया कि आर्यन खान को ट्रै’प किया, लेकिन एक सेल्फी ने पूरा खेल बिगाड़ दिया.

मलिक बोले- भाजपा नेता के आदमी आर्यन को क्रूज पर ले गए थे

नवाब मलिक ने फिर नया हम’ला करते हुए कहा- समीर वानखेड़े चाहते ही नहीं हैं कि, ड्र’ग्स का धं’धा मुंबई से खत्म हो. वह तो चाहते हैं कि, यह ध’ड़’ल्ले से चलता रहे जिससे उनका करोड़ों का फायदा हो सके.

मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा- समीर ड्र’ग्स सप्लायर से उगा’ही करते हैं. यही नहीं वह बॉलीवुड स्टार्स और अन्य बड़े लोगों की जानकारी रखते हैं उसके बाद उनपर केस करने का डर दिखाकर करोड़ों रुपये वसू’ली करते हैं.

नवाब मलिक बोले- समीर वानखेड़े चाहते ही नहीं मुंबई से ड्रग्स खत्म हो

इसके साथ ही मलिक पहले भी एनसीबी के शीर्ष अधिकारियों से समीर वानखेड़े के खिलाफ सही से जांच और कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि, इनकी वजह से आज एनसीबी जैसी राष्ट्रीय एजेंसी की छवि खराब हो रही है.

यही नहीं नवाब मलिक ने इसे सियासी लड़ाई न मानते हुए कहा था- मैं BJP से भी कहना चाहता हूं कि मैं कोई पॉलिटिकल लड़ाई नहीं लड़ रहा. मैं चाहता हूं कि ड्र’ग का धं’धा बंद हो। बड़ी मछलियां पकड़ी जाएं,

नवाब मलिक ने अब समीर वानखेड़े की लाइफस्टाइल पर उठाये सवाल

आपको बता दें कि, समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों को लेकर अब दो SIT बन चुकी है. एक एनसीबी की और दूसरी महाराष्ट्र की तरफ से बैठाई गई है. यह दोनों ही जांच कर रहे हैं जिसमे देखना दिलचस्प होगा कि, आखिर यह मामला कहां जाकर खत्म होता है.

इस मामले को लेकर हो रही सियासत पर एनसीपी नेता ने मलिक नेकहा था कि, यह कोई केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच की बात नहीं है. इसको इस तरह से न लिया जाए. न ही मैं एनसीबी जैसे बड़ी एजेंसी पर सवाल खड़े कर रहा हूँ. मैं तो बस यह चाहता हूं कि, मुंबई में वानखेड़े साहब अपनी प्राइवेट आर्मी लेकर जो खेल कर रहे हैं उसका सच सबके सामने आये और इसको जल्द रोका जाए.

Leave a Comment