बॉलीवुड के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज हर तरफ छाये रहते हैं. वह जिस भी फिल्म में नजर आते हैं, दर्शक उस फिल्म के हीरो से ज्यादा उनकी एक्टिंग पर फिदा हो जाता है. यह मुकाम नवाज ने यूं ही हासिल नहीं किया है, इसके लिए उन्हें करीब 12 साल का संघर्ष करना पड़ा है. लेकिन आज वह सफलता के उस मुकाम पर आ गए हैं जो छोटे छोटे रोल से बढ़कर पूरी फिल्म के सुपरस्टर और लीड रोल में नजर आ रहे.
अगर आप नवाज के जबरा फैन हैं तो शायद आपको याद होगा कि नवाज की शुरुआती फिल्मों में तो उनको कोई पहचान ही नहीं पाता था. कभी क्रिमिनल, कभी चाय वाला तो कभी ड्राइवर की भूमिका में दिखने वाले नवाज को उस वक्त लोग जान ही नहीं पाते थे.
नवाजुद्दीन की पहली फिल्म का नाम?
सबसे पहले नवाज दिग्गज स्टार आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में एक क्रिमिनल की भूमिका में नजर आये थे. इसमें उनका मात्र 5 मिनट का रोल रहा होगा, लेकिन जेल में बंद इस नवाज पर किसी का ध्यान ही नहीं गया था, उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि नवाज आज इतना बड़ा नाम बन जायेंगे. आमिर के साथ तलाश और संजय दत्त के साथ मुन्ना भाई में भी नवाज छोटे से रोल में नजर आये थे.
मुन्ना भाई में नवाज का रोल एक पेशंट का था जो 2 मिनट का रहा होगा. मुन्ना भाई फिल्म 2005 में आई थी, इसके बाद कई साल तक नवाज इसी तरह के छोटे छोटे रोल करते रहे. वह बताते हैं कि, उस वक्त बस उनका पेंशन एक्टिंग ही था और वो मिल रहा था उसके बदले कुछ पैसे भी मिल जाते थे. ऐसे में मैं लगा रहा और हार नहीं मानी.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले चौकीदारी करते थे नवाज, फैजल खान के किरदार ने बनाया स्टार..
साल 2012 में बदली नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी की किस्मत!
फिर आता है साल 2012 जब फिल्म आई ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ और फिर इस फिल्म में फैजल खान बनकर नवाज दर्शकों के दिलों में उतर गए. बस यहीं से उनके करियर का टर्निंग पॉइंट आया. फिर वह सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर और अन्य बड़े बड़े स्टार्स के साथ नजर आये. अब तो वह खुद लीड रोल के तौर पर एक के बाद एक कई फ़िल्में कर रहे हैं. इसमें वह नेहा शर्मा से लेकर नूपुर सैनन जैसे खूबसूरतअभिनेत्रियों के साथ नजर आने वाले हैं.