बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. एक तरफ तो उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है, तो दूसरी तरफ वह अपने बयान की वजह से भी सुर्ख़ियों में हैं. हाल ही में अपना आलीशान बंगला बनाने वाले नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की. नवाज ने इस दौरान बॉलीवुड का नाम भी बदलने की बात कही जिसको सुनकर अब कई हैरान हैं.
गौरतलब है कि, नवाज वो अभिनेता हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने में काफी संघर्ष किया. वह लम्बे समय तक मुंबई की सड़कों पर भटकते रहते थे.
उनको कम रोल मिलते थे, रोल मिलते तो उतना पैसा नहीं मिलता था. लेकिन नवाज कभी भी पीछे नहीं हटे और न हार मानी. यही वजह है कि आज उन्होंने मुंबई में ही अपने सपनों का घर भी बना लिया।
इधर पिछले कुछ समय से पूरे देश में साउथ की फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. हर कोई साउथ की फिल्में देखना चाहता है.
ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया है कि क्यों लोग बॉलीवुड छोड़कर साउथ की फिल्मों की ओर मुड़ रहे हैं.
सिनेमा इंडस्ट्री में दो-तीन महीनों की ही बात करें तो पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ: चैप्टर 2 ने हिंदी क्षेत्रों में भी शानदार कमाई की है. इसे देखते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये भी शेयर किया है कि वो कौन सी तीन चीजें बॉलीवुड की बदल देना चाहते हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वो सबसे पहले तो बॉलीवुड का नाम ही बदल कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री करना चाहते हैं.
वह आगे कहते हैं- ‘दूसरी बात कि लोग रोमन में स्क्रिप्ट मंगवाते हैं जो याद भी नहीं हो पाता. मैं अपने लिए देवनागरी में मंगवाता हूं.’ नवाजुद्दीन ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए तीसरे बदलाव के बारे में कहा.
उन्होंने कहा, ‘आस-पास का माहौल ऐसा है कि डायरेक्टर-असिस्टेंट डायरेक्टर हर कोई इंग्लिश में सेट पर बात करता है. एक्टर को समझ में नहीं आता…सीधा-सीधा बोल दे..उससे क्या है कि परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है.
साउथ में लोग अपनी भाषा पर गर्व करते हैं. चाहें तमिल हो या कन्नड़ हर कोई सेट पर अपनी भाषा में बात करता है.
यहां हर कोई सेट पर इंग्लिश बोलता है और एक्टर को अगर इंग्लिश नहीं आती तो वो समझ नहीं पाएगा कि क्या बात हो रही है.
जाहिर है पिछले कुछ समय में बॉलीवुड और साउथ की फिल्म एक साथ रिलीज होने पर साउथ सिनेमा का कलेक्शन ज्यादा रहा. यह चीज पिछले 2 महीनों में साफ देखने को मिली. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि फ़िल्में अब अच्छा नहीं करेंगी.
अभी केजीएफ और पुष्पा जैसी फिल्मों का क्रेज था. लेकिन आने वाले समय में कई शानदार बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं.
जो काफी बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकती हैं. इसमें हीरोपंती, भूल भुलैया 2 व अन्य नाम शामिल हैं. इसी साल अक्षय की भी कई बड़ी फ़िल्में रिलीज होनी हैं.