एनसीबी द्वारा समन भेजे जाने के बाद आज बॉलीवुड की म’स्ता’नी यानि दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली से पूछताछ की गई. इन लोगों से कई घं’टों की पूछताछ हुई जिसमे कई बड़े खुलासे भी हुए हैं. तो इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है कि, एनसीबी (NCB kept Mobile Phone of all actress) ने सभी लोगों के फोन ज’ब्त कर लिए हैं. यानि जो भी पूछताछ के लिए आया था उन सभी के फोन अब जांच के लिए अधिकारियों ने अपने पास रख लिए हैं.
आपको बता दें कि, अब तक एनसीबी रकुल प्रीत, करिश्मा से पूछताछ कर चुकी है. तो वहीं सारा, श्रद्धा और दीपिका से आज पूछताछ हुई और इस दौरान कई बड़ी बातें सामने आई. अभिनेत्रियों ने कई बातों को स्वीकार कर लिया। तो वहीं कई बड़ी बात भी अधिकारीयों से साझा की.
एनसीबी ने ज’ब्त कर लिए सभी अभिनेत्रियों के फोन
जी हां एक तरफ जहां आज एनसीबी अधिकारियों ने बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों से पूछताछ की. इस दौरान कई बड़े क्लू हाथ लगे और खुलासे हुए. तो वहीं अब एक और बड़ी खबर आमने आई है कि, एनसीबी (NCB Kept Mobile Phone of Actresses) ने इन सभी के फोन ज’ब्त कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि, पूछताछ के बाद उनके बयानों से अधिकारी सं’तु’ष्ट नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने सभी के फोन अपने पास जमा करा लिए हैं. ऐसे में अब इन अभिनेत्रियों की मु’श्कि’लें अभी कम नहीं होती नजर आ रही हैं.
हो सकता हो कल भी इन सभी को पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस जाना पड़े. तो वहीं फोन जमा करने से इनकी बै’चै’नी और बढ़ने वाली है. अब देखना होगा कि, अब आगे इस मामले में और क्या खुलासे देखने को मिलते हैं.
सारा ने माना सुशांत के साथ थे करी’बी रि’श्ते
एनसीबी ने सारा अली खान को ड्र’ग्स केस से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. तो वहीं इस दौरान सारा ने ड्र’ग्स मामले में जवाब देने के साथ ही बड़ा खुलासा कर दिया। न्यूज नेशन ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि, पूछताछ के दौरान सारा ने एनसीबी अधिकारियों को बताया कि फरवरी 2018 में केदारनाथ फ़िल्म की शू’टिं’ग के दौरान उनके और सुशांत के बीच में नज’दी’की रि’श्ते’ बने. फ़िल्म की शू’टिं’ग के बाद वह सुशांत के ‘के’प्रि हाउस’ वाले घर में वो उनसे कई बार मिलने भी जाया करती थी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो सुशांत के साथ थाईलैंड की ट्रि’प पर भी गई थी. सारा ने अब तक ये भी बताया कि वो सुशांत के साथ कई बार लोनावला के फार्म हाउस पर भी गईं. उन्होंने कुछ समय सि’ग’रेट ज़रूर स्मो’क किया लेकिन ड्र’ग्स कभी नहीं ली. हालांकि सुशांत ने फार्म हाउस पर कुछ मौकों पर वी’ड जरूर स्मो’क की. ऐसे में अब इस खुलासे से हल’चल और बढ़ने वाली है और देखना होगा कि, आखिर अब क्या बयान मामले में नया मोड़ लाता है.
रकुल प्रीत से हुई पूछताछ
अधिकारियों ने रकुल प्रीत और दीपिका की मैनजर करिश्मा से कई घंटे पूछताछ की. तो इस दौरान रकुल (Rakul Preet Confess In Front of NCB) ने सब कुछ सच सच बता दिया है. जाहिर है रकुल का नाम ड्र’ग्स चैट में सामने आया था. इस मामले से जुड़ा जब सवाल किया गया तो रकुल ने यह कबूल कर लिया है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल ने यह कबूल कर लिया है कि, उन्होंने ड्र’ग्स के सि’ल’सिले में लोगों से बात की है.
लेकिन रकुल ने इस दौरान इस बात से साफ इं’का’र कर दिया है कि, वह ड्र’ग्स लेती थी. रकुल ने चैट वाली बात तो मान ली है, लेकिन यह कहा कि, वह खुद ड्र’ग्स नहीं लेती हैं. रकुल ने बताया कि, रिया के साथ उन्होंने ड्र’ग्स से जुडी बात की है.