दीपिका से पूछताछ करने वाले NCB अफसर को हुआ कोरोना, करीब 5 घंटे चली थी पूछताछ..

ड्र’ग्स केस में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों से एनसीबी ने पूछताछ की थी. इस दौरान कई खुलासे भी हुए. तो वहीं अब एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जिन्होंने दीपका पादुकोण (NCB officer Who Interrogate Deepika tested Positive) से कई घंटे पूछताछ की थी. उनको कोरोना हो गया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जाहिर है बीते दिन एनसीबी द्वारा समन भेजे जाने के बाद सभी अभिनेत्रियां एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं. इसके बाद इन सभी से पूछताछ की गई. तो वहीं अब खबर सामने आई है कि, दीपिका से पूछताछ करने वाले अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.

दीपिका से पूछताछ करने वाले अधिकारी को हुआ कोरोना

जी हां इस वक्त एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जांच में अहम रूप से पूछताछ में शामिल NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा (NCB Officer tested Positive) कोरोना सं’क्र’मित हो गए हैं. केपीएस मल्होत्रा कोरोना पॉ’जिटिव होने के बाद मुंबई से दिल्ली लौट आए हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्होने ने ही दीपिका से पूछताछ की थी.

जाहिर है दीपिका से सबसे अधिक समय तक पूछताछ चली थी. इस दौरान यह भी खबरें सामने आई थीं कि, दीपिका ने अधिकारियों का सहयोग नहीं किया। तो वहीं जो बातें बताई उसपर अधिकारियों को भरोसा नहीं हो रहा था.

पूछताछ के दौरान फू’ट-फू’टक’र रोने लगी थीं दीपिका पादुकोण

ड्र’ग्स मामले में दीपिका पादुकोण से ना’र्कोटि’क्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ की थी। इस पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने ड्र’ग्स चैट की बात को स्वीकार किया था पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण फू’ट-फू’ट’कर रोने लगी थीं, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण पूछताछ के दौरान तीन बार फू’ट-फू’टकर रोई थीं। एनसीबी के अधिकारियों ने एक्ट्रेस से क’ड़े शब्दों में कहा था कि वह यहां पर इमोशनल कार्ड न खेलें।

Deepika padukone name involve in drug case

दीपिका पादुकोण ने स्वीकार किया कि वह अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से वॉट्सऐप पर ड्र’ग्स को लेकर बातचीत कर रही थीं। हालांकि, उन्होंने ड्र’ग्स लेने से साफ इंकार किया था। साथ ही यह कहा कि, यह सब मजाक में किया जा रहा था. हम लोग बस म’स्ती में यह सब चै’टिं’ग कर रहे थे.

म’स्ता’नी ने बताया माल का असली मतलब

बीते दिन समन जारी होने के बाद दीपिका सुबह सुबह तय वक्त से पहले ही एनसीबी के ऑफिस पहुंच गई. तो वहीं इसके बाद उनसे करीब 6 घंटे की लम्बी पूछताछ चली. इस दौरान कई खुलासे किये। जाहिर है दीपिका की जो ड्र’ग चैट वायरल हुई थी उसमे दीपिका ने करिश्मा से पूछा कि ‘माल है क्या’? वहीं एनसीबी दीपिका (Deepika Reveal about chat to NCB officials) से यह जानना चाहता था कि आखिर इस माल का अर्थ क्या है? टाइम्स नाउ ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दीपिका ने इस सवाल पर एनसीबी अधिकारियों से कहा कि जिस ‘माल’ का उल्लेख किया जा रहा है, वह ड्र’ग्स नहीं था. दीपू ने अधिकारियों से कहा कि, इसका मतलब है छोटी सि’ग’रेट। जो हम लोग आम तौर पर पी’ते हैं.

एनसीबी ने ज’ब्त कर लिए सभी अभिनेत्रियों के फोन

एनसीबी अधिकारियों ने बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों से पूछताछ की. इस दौरान कई बड़े क्लू हाथ लगे और खुलासे हुए. तो वहीं पूछताछ के बाद एनसीबी (NCB Kept Mobile Phone of Actresses) ने इन सभी के फोन ज’ब्त कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ के बाद उनके बयानों से अधिकारी सं’तु’ष्ट नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने सभी के फोन अपने पास जमा करा लिए हैं. ऐसे में अब इन अभिनेत्रियों की मु’श्कि’लें अभी कम नहीं होती नजर आ रही हैं.

सारा, दीपिका श्रद्धा और रकुल से हुई पूछताछ

ड्र’ग्स मामले में नाम आने के बाद सभी को समन जारी किया गया. इसके बाद एक एक करके सभी एनसीबी के ऑफिस पहुंची और उन्होंने वहां खुद को सही बताते हुए कुछ बड़ी बातें बताई। दीपिका सबसे पहले पहुंच गई थी और उनसे करीब 6 घंटे की लंबी पूछताछ चली. वहीं सारा, रकुल, श्रद्धा और दीपिका की मैनेजर करिश्मा से भी लम्बी पूछताछ हुई.

लेकिन अब अधिकारीयों ने ड्र’ग्स का पूरा लिं’क और सिं’डि’केट खं’गा’लने के लिए इन सभी एक्ट्रेस के मोबाइल फोन ज’ब्त करने के साथ ही अब सभी के क्रेडिट कार्ड्स की भी जांच की जाएगी।

Leave a Comment