बॉलीवुड में ड्र’ग्स क’ने’क्शन सामने आने के बाद से लगातार एनसीबी की जांच जारी है. अब तक कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया जा चुका है. तो इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, एनसीबी ने दीपिका पादुकोण (NCB Reach Deepika manager House) की मैनेजर करिश्मा के घर छा’पा मा’रा है. जहां उनको ड्र’ग्स मिली। इस मामले के सामने आने के बाद फिर हल’चल बढ़ गई है.
वहीं अब इस खुलासे से एक बार फिर मायनगरी मुंबई में खल’बली मच गई है. अब देखना होगा कि, आगे इस मामले में और खया खुलासे होते हैं. बहरहाल आपको बता दें कि, इससे पहले भी दीपिका और उनकी मैनेजर से कई घंटों की पूछताछ की जा चुकी है.
दीपिका की मैनेजर के घर से बरा’मद हुआ ड्र’ग्स
बताया जा रहा है कि, अब एक बार फिर एनसीबी ने करिश्मा को समन भेजा है. घर से मा’ल बरा’मद होने को लेकर उनसे पूछताछ की जायेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर (NCB Reach Deepika padukone manager House) करिश्मा प्रकाश के घर पर बीती रात नार’कोटि’क्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रे’ड की. रे’ड के दौरान करिश्मा के घर से ड्र’ग्स की कंज’म्प’शन क्वांटिटी बरा’मद हुई. करिश्मा को एनसीबी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है लेकिन वो अनट्रेसेबल हैं.
रिपोर्ट्स की माने, एफआईआऱ रिया चक्रवर्ती के केस में कई ड्र’ग्स पै’ड’लर्स की जांच में करिश्मा प्रकाश (Deepika Manager Karishma Prakash Summoned By NCB) का नाम सामने आया था. जिसके आधार पर एनसीबी ने उनके घर रे’ड की थी. इस दौरान एफआईआर 16/20 के केस में गिरफ्तार किए गए पै’ड’लर्स की पूछताछ में और टेक्निकल डाटा के आधार पर एनसीबी को पता चला कि करिश्मा प्रकाश इन ड्र’ग्स पै’डल’र्स के रेगुलर टच में थीं. फिलहाल करिश्मा प्रकाश की कोई ख़बर नहीं है.
दीपिका पादुकोण से भी हो चुकी है पूछताछ
गौरतलब है कि ड्र’ग्स केस में दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी ने पूछताछ की थी. दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश का ज्वाइंट इंटे’रोगे’शन भी किया गया था.
दीपिका पूछताछ के समय से पहले ही पहुंच गई थीं और फिर उनसे करीब 6 घंटे की पूछताछ की गई थी. इस दौरान दीपिका ने इन सभी आरो’पों को गलत बताया था और कहा था कि, वह ड्र’ग्स नहीं लेती हैं. साथ ही उन्होंने चैट के बार में भी बताया था कि, मा’ल का मतलब छोटी सिगरेट है और वह लोग ऐसे ही मजाक में इस तरह की बातें करती थीं.
ड्र’ग्स स’प्ला’यर को गिरफ्तार किया
इसके अलावा एनसीबी ने मुंबई के बांद्रा इलाके से एक ड्र’ग्स स’प्ला’यर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार किए गए स’प्ला’यर के पास से च’रस, को’कीन और गां’जे की कॉमर्शियल क्वांटिटी बरा’मद की गई है.
पकड़ा गया ड्र’ग्स सप्ला’यर, पहले पकड़े गए साउथ अफ़्रीकन ड्र’ग्स स’प्ला’यर अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स से संपर्क में था. अब देखना होगा कि, आखिर इस खुलासे के बाद आगे क्या होने वाला है.