बादशाह के बेटे के बाद अब कई और बड़े नाम एनसीबी के रडार पर आने वाले हैं. जी हां जिस तरह से आज गुरूवार को एनसीबी की कई टीम एक साथ ऑफिस से निकलीं और बांद्रा के कई इलाकों में ताब’ड़तो’ड़ छा’पेमा’री कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक टीम सबसे पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय के घर पहुंच गई. इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री के लोगों के बीच हल’चल मच गई. तो उधर एक टीम शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत पर भी पहुंच गई.
गौरतलब है कि, बीते दिन एक खबर सामने आई थी कि, आर्यन के व्हाट्सएप चैट में इंडस्ट्री की एक उभरती हुई ऐक्ट्रेस का नाम सामने आया है. वहीं अब आज गुरूवार को एनसीबी ने इससे पर्दा हटा दिया और पहुंच गए अनन्यया के घर छा’पेमा’री करने।
ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि, अब इंडस्ट्री के कई और बड़े नाम एनसीबी के शि’कंजे में आने वाले हैं.
एक तरफ जहां 17 दिन बाद पहली बार शाहरुख़ खान बेटे आर्यन का हाल जानने और उनसे मिलने के लिए पहली बार जेल पहुंचे। तो इधर एनसीबी की टीम ने उनके बंगले पर धा’वा बोल दिया। खबरों की माने तो, महज 5 से 10 मिनट ही वह जेल के अंदर आर्यन से बातचीत कर पाए और इसके बाद बाहर निकलते समय काफी भावुक नजर आये.
ऐसा लग रहा है कि, शाहरुख़ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इधर वह अपने बेटे से मिलने जेल पहुंचे. उधर एनसीबी की टीम उनके बंगले मन्नत पहुंच गई. बताया जा रहा है कि, आर्यन खान से मिलने शाहरुख सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर ऑर्थर जेल पहुंचे और विजिटर लाइन से होते हुए अंदर गए.
ये पहली बार है जब शाहरुख जेल में बंद आर्यन खान से मिलने पहुंचे थे. इससे पहले वह आर्यन खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीबी की कई टीमें बांद्रा इलाके में छा’पेमा’री कर रही हैं. पहले एनसीबी की एक टीम चंकी पांडे की बेटो अनन्या के घर पहुंची और उसके बाद एक टीम शाहरुख़ के बंगले मन्नत पर भी पहुंच गई. इससे अब इंडस्ट्री में एक बार फिर हल’चल काफी तेज हो गई है. अब देखना होगा कि, आखिर आगे क्या होता है.
खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि, अब कुछ और बड़े नाम एनसीबी के रडार पर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि, आर्यन की व्हाट्सअप चैट से ही अनन्या के बारे में पता चला है. साथ ही अब अन्य जांच और पूछताछ के जरिये कुछ और बड़े नामों का खुलासा एनसीबी करने वाली है.
उधर अनन्य पांडेय के घर एनसीबी की टीम करीब 5 घंटे तक रही. इतनी लंबी पूछताछ के बाद अनन्या को अब समन देकर पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है. अब देखना होगा कि, अनन्यया से पूछताछ के बाद आखिर एनसीबी के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं. साथ ही मीडिया के सामने इससे जुडी क्या जानकारी साझा करेंगे।