ड्र’ग्स मामले में एनसीबी की जांच का दायरा अब काफी बढ़ चुका है. दीपिका, सारा, श्रद्धा और रकुल समेत अन्य लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान इन लोगों ने एनसीबी अधिकारियों के सामने कई खुलासे भी किये। तो वहीं अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि, अब एनसीबी (NCB Sumoned Hrithik or shahid) के र’डा’र पर इंडस्ट्री के टॉप एक्टर आने वाले हैं. इनमे ऋतिक और शाहिद का नाम सामने आया है.
ऐसे में अब टॉप एक्ट्रेस को समन भेजे जाने के बाद अब एनसीबी टॉप एक्टर से पूछताछ करने वाली है. तो वहीं कई और हीरो के नाम भी एनसीबी की लिस्ट में आने वाले हैं. देखना होगा कि, क्या आने वाले समय में एनसीबी के र’डा’र पर क्या बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार आ जायेंगे।
ऋतिक और शाहिद कपूर से हो सकती है पूछताछ
जी हां बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों के नाम सामने आने के बाद अब हीरो का नंबर आने वाला है. बताया जा रहा है कि, एनसीबी (NCB Summoned Hrithik or shahid Soon) अब इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स को समन भेज सकती है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, अगले हफ्ते तक एनसीबी द्वारा ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर को समन भेज दिया जाएगा। जिसके बाद इन दोनों सितारों से भी बॉलीवुड ड्र’ग केस के बारे में पूछताछ होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी जानना चाहती है कि किस वजह से ऋतिक रोशन को साल 2017 में लीलावती हॉस्पिटल में ए’ड’मिट किया गया था। इसके अलावा एनसीबी ऋतिक रोशन की मेडिकल रिपोर्ट्स को भी खं’गा’लने वाली है। कहा जा रहा है कि, ऋतिक ने इस दौरन अपनी बॉ’डी डि’टॉ’क्स कराई थी. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो आगे आने वाले समय में ही पता चलेगा। जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।
शाहिद और अर्जुन रामपाल पर भी है नजर
बताया जा रहा है कि, शाहिद कपूर और अर्जुन रामपाल पर भी एनसीबी ने पै’नी निगाहें बनी हुईं हैं। ड्र’ग्स लेने वाले सितारों की लिस्ट में ऋतिक रोशन के साथ साथ इन दोनों सितारों का नाम भी सामने आ रहा है। गौरतलब है कि साल 2019 में करण जौहर के घर हुई क’थि’त ड्र’ग पार्टी में शाहिद कपूर भी पहुंचे थे। शेयर किए गए वीडियो में शाहिद कपूर भी पोज देते नजर आ रहे हैं।
पार्टी में न’शे में नजर आ रहे थे सभी सितारे
कुछ साल पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसको लेकर काफी हं’गा’मा भी देखने को मिला और करण की जम’कर आलोचना हुई. हाल ही में इस वीडियो को लेकर एक नेता ने इस वीडयो में ड्र’ग्स (Karan Johar Open up on Viral Video) लेने की बात का हवा’ला देते हुए एनसीबी को शिका’यत दी थी.
जिसके बाद कहा जा रहा था कि, अब इस वीडियो के सं’बं’ध में करण भी एनसीबी के र’डा’र पर आ सकते हैं. तो वहीं अब करण जौहर ने अपने एक लिखित बयान में सफाई देते हए कहा, ‘कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर 28 जुलाई 2019 को मेरी पार्टी में ड्र’ग्स के से’वन की झू’ठी और भ्रा’म’क जानकारियां चलाई जा रही हैं। मैंने इस पर 2019 में ही अपनी बात स्पष्ट कर दी थी। ये आ’रोप पूरी तरह से ग’लत और निरा’धा’र हैं। पार्टी में किसी ड्र’ग्स का से’वन नहीं हुआ और न ही मैं किसी ड्र’ग्स का कोई समर्थन करता हूं।‘ वहीं अब करण का यह बयान काफी चर्चा में है और इसपर लोगों की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
अभिनेत्रियों के क्रेडिट कार्ड की निकाली जाएगी डिटेल
बॉलीवुड की ड्र’ग्स मं’डली अब बड़ी मु’सी’बत में फं’स गई है. एनसीबी के रा’डा’र में आने के बाद अब इन सभी की उलटी गिनती शुरू होती नजर आ रही हैं. मोबाईल ज’ब्त किये जाने के बाद अब क्रेडिट कार्ड पर एनसीबी की नजर है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी अब इन सभी अभिनेत्रियों के क्रेडिट कार्ड (NCB Investigate Credit cards of All actress) की डिटेल्स भी देखेगी। इससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, आखिर इन सब ने कब कब ड्र’ग्स खरीदने के लिए डिजिटल पेमेंट का इ’स्तेमा’ल किया है.
ऐसे में अब यह टॉप एक्ट्रेस बड़ी मु’सी’बत में फं’स’ती नजर आ रही हैं और अगर अधिकारियों को पै’ड’लर से जुड़े इनके कोई लिं’क मिलते हैं. तब तो रिया की तरह इनको भी जे’ल हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा भू’चा’ल आ जाएगा।
एनसीबी ने ज’ब्त कर लिए सभी अभिनेत्रियों के फोन
एनसीबी अधिकारियों ने बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों से पूछताछ की. इस दौरान कई बड़े क्लू हाथ लगे और खुलासे हुए. तो वहीं पूछताछ के बाद एनसीबी (NCB Kept Mobile Phone of Actresses) ने इन सभी के फोन ज’ब्त कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ के बाद उनके बयानों से अधिकारी सं’तु’ष्ट नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने सभी के फोन अपने पास जमा करा लिए हैं. ऐसे में अब इन अभिनेत्रियों की मु’श्कि’लें अभी कम नहीं होती नजर आ रही हैं.