61 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में जलवे बिखेरने वाली नीना गुप्ता इन दिनों चर्चा में हैं. उनका एक बयान सामने आया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. नीना गुप्ता (Neena Gupta) भले ही 61 साल की हैं लेकिन उनकी अदाकारी आज भी लोगों को पसंद आती है. नीना गुप्ता को लोग काफी समय से जानते हैं लेकिन कुछ समय पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ से वह काफी चर्चा में आ गई थीं.
इसके अलावा वह कई अन्य फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. तो अब उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दे डाला है.
दरअसल हाल ही में नीना (Neena Gupta Reveal about Love Life) ने एक एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के बड़े राज खोले हैं. उन्होंने अपने जीवन के अकेलेपन के बारे में बात करते हुए बताया कि, अक्सर ये मेरी पूरी लाइफ में ही हुआ है. क्योंकि कई सालों से मेरा कोई बॉयफ्रेंड या पति नहीं था.
नीना आगे कहती हैं- सच कहूं तो उस वक्त मेरे पिता मेरे प्रेमी थे. वो घर में एक ही आदमी थे. वहीं नीना ने ये भी कहा कि, उन्होंने कभी अपने अकेलेपन को नहीं जिया और कभी अतीत को अपने पर हावी नहीं होने दिया. इसलिए हमेशा आगे बढ़ने में कामयाब रही हूं. यही नहीं नीना ने अपनी बेटी के बारे में कई बड़ी बात बताएं। आपको बता दें कि, नीना गुप्ता (Neena Gupta Reveal about Love Life) लव लाइफ और अन्य मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं. वह कभी भी किसी सवाल का जवाब देने में असहज महसूस नहीं करती हैं और खुलकर जवाब देती हैं.
सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल 11 में पहुंचीं नीना ने बताया कि, मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे थे. उन्होंने ही मसाबा को पालने में मेरी मदद की. नीना ने आगे कहा कि, मेरे पिता ने मेरी बेटी की परवरिश में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वो सिर्फ मेरी मदद करने के लिए मुंबई रहने आए थे. और मैं बता नहीं सकती कि मैं उनकी कितनी आभारी हूं. वो लाइफ के मुश्किल दौर में मेरी रीढ़ बने थे.
बता दें कि नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश बहुत अच्छे से की है. मसाबा एक फेमस फैशन डिजाइनर है. इसके साथ ही उन्हें स्टाइल पत्रिका, कल्चर ट्रिप द्वारा “दस सर्वश्रेष्ठ भारतीय फैशन डिजाइनरों” में से एक के रूप में नामित किया गया था.
साल 2020 में, मसाबा ने एक्टिंग की भी शुरुआत की थी और नेटफ्लिक्स री सीरीज में किया था, जिसका नाम था मसाबा मसाबा.