निर्भया की वकील ने मुंबई पुलिस पर उठाये सवाल, कहा-अब तक रिया की कॉल डिटेल क्यों नहीं चेक की गई

सुशांत मामले की CBI जांच कराये जाने की मांग में अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. जी हां वह कोई और नहीं बल्कि देश की वरिष्ठ और चर्चित महिला अधिवक्ता सीमा हैं. निर्भया की वकील (Nirbhaya Lawyer ask Mumbai Police) सीमा ने मुंबई पुलिस की इन्वेस्टिगेशन पर कई सवाल उठायें हैं.

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बातें रखीं और कहा कि, अब तक मुंबई पुलिस ने रिया की कॉल डिटेल्स (Rhea Call details) क्यों नहीं चेक कराई है. साथ ही सीमा ने घ’टना को संदि’ग्ध बताते हुए कई सवाल किये हैं.

मुंबई पुलिस ने अब तक रिया की कॉल डिटेल्स क्यों नहीं चेक की

सुशांत के लाखों फैंस के साथ ही अब निर्भया की वकील सीमा (Nirabhya Lawyer Seema) समृद्ध‍ि ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुशांत सुसा’इड केस में सीबीआई जांच कराने की गुजारिश की है. दरअसल सीमा ने पंजाब केसरी संग एक इंटरव्यू में सुशांत सु’साइड मामले पर कई सवाल उठायें हैं. उनहोने घ’टना को सं’दिग्ध बताते हुए जांच कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच (Nirbhaya lawyer ask Mumbai Police) पर भी सवाल उठाये और कहा कि, अब तक उन लोगों ने रिया की कॉल डिटेल्स क्यों नहीं चेक की है. क्या हो रहा है, न सीसीटीवी फुटेज का कोई पता चला. न ही रिया की कॉल डिटेल्स चेक की गई.

Nirbhaya Lawyer Demands CBI in Sushant case

मुंबई पुलिस 35 लोगों से कर चुकी है पूछताछ

गौरतलब है कि, सुशांत मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस लगातार एक के बाद कई लोगों के ब्यान दर्ज कर रही है. भंसाली, आदित्य चोपड़ा जैसे बड़े नाम के साथ अब तक 35 लोगों के बयान दर्ज किये जा चुके हैं. लेकिन अब तक कुछ सामने नहीं आया है और सुशांत के फैन्स के हाथ सिर्फ मायूसी ही लगी है.

Leave a Comment