इन दिनों चीन सीमा पर लगातार अपनी ना’पाक हरकत दिखा रहा है. वह भारत में प्रवेश कर जमीन पर अपना हक़ जमाने का मं’सूबा लिए बैठा है. वहीं उसके इस मनसूबे को भारतीय सेना (Indian Army) करारा जबाब दे रही है. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल उन्होंने गुजरात में ‘जन संवाद’ नाम से आयोजित डिजिटल रैली (BJP Virtual Rally) को महाराष्ट्र के नागपुर से संबोधित करते हुए कहा कि भारत शांति और अहिं’सा में विश्वास करता है और वह वि’स्तारवा’दी बनकर मजबूत नहीं बनना चाहता.
नितिन गडकरी बो’ले- हम जमीन नहीं बल्कि शां’ति चाहते हैं
पिछले काफी समय से LAC पर चल रही ख’टपट के बीच अब केंद्रीय मंत्री का बयान सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए (Nitin gadkari) नितिन गडकरी ने कहा, ‘ भारत ने भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसियों की जमीन कभी हथि’याने की कोशिश नहीं की. भारत, पाकिस्तान या चीन की जमीन नहीं चाहता. भारत शांति, मित्रता और प्रेम चाहता है और पड़ोसियों के साथ मिलकर काम करना चाहता है.’ वहीं अब उनका यह बयान काफी चर्चा में है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गडकरी ने कहा, ‘हमने एक इंच जमीन भी नहीं ली. हम पाकिस्तान या चीन की जमीन नहीं चाहते. हम केवल शांति, मित्रता, प्रेम चाहते हैं और मिलकर काम करना चाहते हैं.’ मंत्री ने कहा कि कोविड-19 का सं’कट लंबे समय तक नहीं रहेगा, क्योंकि भारत और दुनिया के वैज्ञानिक टीका विकसित करने के लिए कार्य कर रहे हैं.