बिहार में इन दिनों सभी नेता जनता का दिल जीतने में लगे हुए हैं. एक के बाद एक रैलियां कर हर किसी से मुखातिब हो रहें हैं और बड़े बड़े वायदे कर रहे हैं. तो वहीं रैली के दौरान कई हैरान और दिलचस्प मामले में देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही कुछ आज नितीश कुमार की एक रैली में देखने को मिला। दरअसल जब नीतीश (Nitish angry On Voters In Rally) सभा को संबोधित कर रहे थे. तो इसी दौरान भी’ड़ में खड़े कुछ लोगों ने जो’र-जो’र से लालू के नाम के नारे लगाने लगे. बस फिर क्या था नीतीश कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि ह’ल्ला मत करो, वोट नहीं देना है तो मत दो। रैली में लालू के लिए नारे लगने पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमें नहीं पता क्या बोल रहे हैं, क्या बोल रहे हो, यहां पर ये सब ह’ल्ला मत करो।’
नीतीश की रैली में लगे लालू जिंदाबाद के नारे
आपको बता दें कि, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. रैली (Nitish Kumar Angry On Voters) के दौरान जब लोग लालू जिंदाबाद (Lalu Zindabad slogan raise in Nitish Rally) के नारे लगा रहे थे तो नीतीश कुमार काफी नाराज हो गए. लेकिन मंच से उन्होंने इस बात को इग’मो’र करना पसंद किया। वह कहते हैं आप लोग पता नहीं क्या बोल रहे हैं. वह आगे कहते हैं- तुमको वोट नहीं देना है तो मत दो, लेकिन ह’ल्ला मत करो।
जिसके लिए आए हो यहां पर उसका वोट और ब’र्बा’द करोगे। नीतीश कुमार जब विधानसभा- परसा (सारण) में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, तब ये वाक्या हुआ। यहां से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय जेडीयू उम्मीदवार हैं। नीतीश उन्हीं के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1318896740834054144
तेजस्वी ने नीतीश को दिया चैलेंज
गौरतलब है कि, तेजश्वी चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हैं और एक के बाद एक रैली कर नीतीश सरकार को घेर’ने का काम कर रहे हैं. महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Open Challenge to CM Nitish) ) ने एनडीए के उम्मीदवार और निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से अपनी उपलब्धि पर बह’स करने की चुनौ’ती दी है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी विषय पर बह’स करने की खुली चुनौ’ती दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे नई परंपरा की शुरुआत करना चाहते हैं.
प्रचार के लिए निकलने से पूर्व अपने आवास के बाहर पत्रकारों के सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से विनम्रतापूर्वक बोलना चाहूंगा कि उनकी 15 साल में जो भी उपलब्धियां रही हैं, उनमें से किसी एक उपलब्धि पर, कहीं भी, हमसे बह’स कर लें. हम उनको चुनौ’ती देते हैं. तेजस्वी ने कहा कि जो भी 15 साल में उनकी उपलब्धि रही है, किसी एक विषय को चुन लें, जो उनके पसंद का हो.
चुनौ’ती स्वीकार करें सीएम और नई परम्परा की हो शुरुआत
अपनी इस चुनौ’ती के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे एक नयी परम्परा की भी शुरूआत होगी और क्योंकि बिहार लोकतंत्र की जननी रहा है और वैशाली का गौरवशाली इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि विनम्रतापूर्वक मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेंगे कि हमारी चुनौ’ती को स्वीकार करें, जिससे एक स्वस्थ्य परंपरा की शुरुआत हो.