सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लंदन की सड़कों पर उतरे लोग, PM मोदी से लगाई न्याय की गुहार..

अभिनेता सुशांत सिंह के निध’न को करीब 4 महीने हो चुका है. लेकिन आज भी फैंस लगातार उनको न्याय दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं. एम्स द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के बाद फैंस काफी निराश हुए. लेकिन वह अब भी अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं. यह देश ही नहीं बल्कि विदेशों (NRI in London urge to PM Modi for Sushant) में भी अभी लोग सुशांत के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया जहां लंदन की सड़कों पर लोग सुशांत को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एक रैली निकाल रहे थे.

इस वीडियो को खुद सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में लोग लाऊड स्पीकर लेकर सड़क पर घूम रहे हैं और सुशांत के आरो’पि’यों को स’जा देने की मांग कर रहे हैं.

लंदन के लोगों ने पीएम मोदी से लगाई सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार

जी हां देश में पिछले लम्बे समय से फैंस आवाज बुलंद किये हुए हैं. तो वहीं देश के बाहर अमेरिका, लंदन और ऑस्ट्रेलिया में भी सुशांत के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब लंदन (NIR in London raise Voice for Sushant) से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है जिसमे लोग पीएम मोदी से सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.

सुशांत की बहन श्वेता द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में आप में साफ देख सकते हैं कि, लोग हाथों में बैनर लिए हुए हैं. उसमे लिखा है- लंदन के एनआरआई पीएम मोदी से यह अपील करते हैं की- सुशांत के ह’त्या’रों को अ’रे’स्ट किया जाए. वहीं एक युवती हाथ में लाउड स्पीकर लिए जोर जोर से अनाउंस भी करती नजर आ रही है. यही नहीं लोगों ने सुशांत के लिए एक कार रैली भी निकाली.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1315517404340862976?

भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार उठा रही थीं आवाज

सुशांत की बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को न्याय दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं. वह सुशांत के फैन्स को अपनी ए’क्स’टें’डेड फैमिली मानती हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री मोदी को ‘मन की बात 4 SSR’ इनीशिएटिव के लिए वॉइस मैसेज भेजें. अंकिता लोखंडे ने भी श्वेता सिंह कीर्ति के इस मुहिम को स्पोर्ट किया है.

मन की बात फॉर न्याय कैम्पेन शुरू करने वाली थीं

श्वेता ने इस बारे में ट्वीट कर कहा था, ‘मन की बात फॉर न्याय और सच के लिए अपनी आवाज उठाने का अच्छा अवसर है. हम इसके जरिए एकजुट रह सकते हैं और दिखा सकते हैं क‍ि जनता इंसाफ का इंतजार कर रही है. मैं अपने इस पर‍िवार को धन्यवाद भी देना चाहूंगी जो हमेशा साथ खड़े रहे’.

आपको बता दें कि इसके जरिए फैन्स सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी बात पीएम मोदी तक रिकॉर्ड कर या मैसेज के जरिए मन की बात के ऑनलाइन पोर्टल में भेजेंगे.

Leave a Comment