राम मंदिर निर्माण: धन संग्रह के लिए NSUI के छात्रों ने चलाया अभियान, कहा- राम सबके हैं..

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को लेकर देश भर के लोग को इंतजार है. वह उस पल के इंतजार में जब मंदिर बनकर तैयार होगा और वह सभी श्री राम के दर्शन करेंगे। 15 जनवरी से मंदिर निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश में धन संग्रह अभियान शुरू हुआ है. लेकिन अब इसमें अब कई दूसरी पार्टियों के लोग भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल हाल ही में राजस्थान में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने भी अब राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने को लेकर एक अभियान शुरू किया है.

इस खबर के सामने आने के बाद यह हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. आम से खास हर कोई इसपर चर्चा कर रहा है.

कांग्रेस की स्टूडेंट विंग ने शुरू किया ‘एक रुपये राम के नाम’ अभियान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. कांग्रेस की ओर से इस अभियान का नाम रखा गया है ‘एक रूपया राम के नाम.’ कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर के कॉमर्स कॉलेज से की गई.

धन संग्रह के लिए NSUI ने चलाया अभियान
Image credit: Google

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, इसका मकसद साफ है कि समाज के सभी लोगों को इस नेक कार्य से जोड़ना है. अभिषेक चौधरी ने बताया कि राममंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित करने का काम प्रदेश के सभी जिलों में संगठन के पदाधिकारी करेंगे. कांग्रेस छात्र संगठन की ओर से इस सं’बंध में कहा गया है कि यह कार्यक्रम 15 दिनों तक चलाई जाएगी. छात्र संगठन की ओर से कार्यक्रम को लेकर कहा गया है कि यह न सिर्फ कॉलेज बल्कि प्रदेश के सभी स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच भी हम चंदा मांगने जाएंगे.

आरएसएस पर साधा निशाना

राम मंदिर के लिए चंदा जमा करने को लेकर राजस्थान कांग्रेस छात्र संगठन के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने आरएसएस पर बड़ा हम’ला बोला है. अभिषेक चौधरी ने कहा, ”आरएसएस और बीजेपी से जुड़े लोग राम मंदिर पर चंदा के नाम पर लोगों के ऊपर दबाव बना रहे हैं. मेरा मानना है कि समर्पित होकर एक रुपया देना और एक करोड़ देना दोनों बराबर है. आरएसएस और बीजेपी से जुड़े लोग इस काम को लू’ट का धं’धा बना चुके हैं.”

कांग्रेस नेता दिग्विजय ने मंदिर निर्माण के लिए किया दान

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान सांप्र’दायिक ता’कतों को संदेश देने का काम करेगा. उन्होंने कहा, ”हमे राजनीति करने के लिए किसी धर्म का सहारा लेने की जरूरत नहीं है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो संविधान के अनुसार काम करती है. हमारा यह अभियान उन सांप्र’दायिक ताकतों के लिए एक संदेश है जो राम मंदिर के नाम पर देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.”

नेता बोले- ‘राम’ सभी के हैं

तो वहीं राम मंदिर के लिए अभियान चलाने की बात पर राजस्थान एनएसयूआई के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे अभियान से जो धन संग्रह होगा वह राम मंदिर ट्रस्ट को दिया जाएगा. इस दौरान रमेश भाटी ने कहा, ”बीजेपी के प्रचार के विपरीत, हमारे अभियान का उद्देश्य यह संदेश देना है कि भगवान राम केवल हिंदुओं या किसी विशिष्ट समुदाय के लिए नहीं हैं. भगवान राम सभी के लिए हैं और उनके लिए सभी धर्मों में विश्वास एक बराबर है.”

Construction of Ram mandir start

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में धन संग्रह का अभियान शुरू हुआ है. यह अभियान करीब डेढ़ महीने तक चलना है. इसके साथ ही कई अन्य राज्यों में भी लोगों ने घर घर जाकर राम मंदिर के लिए राशि दान करने की अपील कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी इस तरह के कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस बीच अब NSUI के छात्रों ने भी मंदिर निर्माण के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

Leave a Comment