बड़ी खबर: सुशांत मामले की जल्द शुरू होगी CBI जांच! नीतीश सरकार ने की जांच की सिफा’रिश

सुशांत के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच चल रही तना’तनी के बीच अब मामले की जल्द ही CBI जांच (CBI Investigation start soon) शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि, अब नीतीश सरकार (Nitish Government) ने खुद परिवार के कहने पर सीबीआई जांच करने की सिफा’रिश कर दी है.

सुशांत मामले की जल्द शुरू होगी सीबीआई जांच

जी हां ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार की रात सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज बबलू से फोन पर बात की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच तकरीबन 10 मिनट तक बात हुई, जिसमें नीतीश कुमार ने सुशांत मामले पर नीरज बबलू से पूरा अपडेट लिया था.

सुशांत के भाई से नीतीश कुमार ने की थी बात

जाहिर है पिछले काफी समय से सुशांत मामले की सीबीआई जांच (CBI Investigation start soon in Sushant case) कराए जाने की मांग हो रही है. तो इसी बीच अब फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल सुशांत के चचेरे भाई नीरज बबलू ने सीएम से इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की थी. नीरज बबलू ने न्यूज़ 18 संग खास बातचीत में यह जानकारी दी. साथ ही उन्‍होंने मुंबई पुलिस की कार्यशै’ली पर भी कई गं’भीर आरो’प लगाए. दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत का परिवार सीबीआई जांच की सिफा’रिश के मू’ड में था. पहले सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग नहीं चाहता था, लेकिन पटना के सिटी एसपी को मुंबई में जब’रन क्‍वारंटीन करने के बाद दि’वंग’त परिवार ने सीबीआई जांच को लेकर बिहार सरकार से सिफा’रिश का आ’ग्रह करने का मन बनाया था. इसके बाद अब नीतीश सरकार ने भी यह मांग आगे बढ़ा दी है.

Leave a Comment