अमेरिका में सम्मानित हुए निर्देशक SS Rajamouli, फिल्म RRR के लिए मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म RRR जोकि करीब 1 साल पहले रिलीज हुई थी. वह आज भी दुनिया भर में धूम मचा रही है. देश में हर किसी का दिल जीतने के बाद फिल्म (RRR on Global Chart) आज भी विदेशों में लोगों की पसंद बनी हुई है. अब इसी बीच राजामौली को अमेरिका में भी बड़े सम्मान से नवाजा गया. इस खबर के सामने आने के बाद से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.

जाहिर है RRR फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरा था. फिल्म का भारत में करीब 1150 करोड़ का कारोबार हुआ था. वहीं बाहुबली के बाद राजामौली (SS Rajamouli) की यह दूसरी फिल्म थी जो इतने बड़े लेवल पर रिलीज हुई थी. जिसका दर्शकों ने भी उसी अंदाज में स्वागत किया और प्यार दिया.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े निर्देशक भी हुए राजामौली के दीवाने, तारीफ में लिखा ऐसा जो चर्चा में आ गया

न्यूयॉर्क फिल्म क्रिट्क्स ग्रुप ने किया सम्मानित

जी हां लगातर अलग अलग देशों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड (RRR Movie Records) बनाने के बाद अब अवार्ड की रेस में भी हर जगह बनी हुई है. फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किये जाने की बात सामने आई थी. इसी बीच अब निर्देशक एसएस राजामौली को न्यूयॉर्क में सम्मानित किया गया है.

राजामौली (SS Rajamouli) को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा RRR के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया. इस अवार्ड फंक्शन में राजामौली का जोरदार अंदाज में स्वागत हुआ और फिर सभी ने उन्हें बधाई दी. जाहिर है यह बड़ी उपलब्धि है और अब अगर फिल्म को एकेडमी अवार्ड में भी जगह मिल जाती है तो फिर तो राजामौली गोलबल लेवल पर सबसे बड़े निर्देशक बन जायेंगे.

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रहा RRR का जलवा

राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म (RRR Box Office Records) ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीता है. फिल्म रिलीज के करीब 1 साल बाद भी लगातार चर्चा में बनी हुई है. सिनेमा घरों में जापान से लेकर अमेरिका तक जमकर कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर तो मानों पैसों की बारिश होती नजर आई.

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड वाले भी हुए RRR के दीवाने, इस इंटरनेशनल अवार्ड लिस्ट में शामिल होने वाली बनी पहली फिल्म..

यही नहीं सिनेमा घरों के बाद जब फिल्म OTT पर आई तो उसके बाद भी कई महीने तक नंबर 1 पर ट्रेंड करती रही. फिल्म के नाम बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ जो पहली नॉन इंग्लिश फिल्म रही जो लगातार कई हफ़्तों तक ग्लोबल लेवल पर नंबर 1 पर ट्रेंड करती रही थी. वहीं अब फिल्म को अलग अलग देशों के अवार्ड फंक्शन में और सबसे बड़े अवार्डस के लिए भी नॉमिनेट किया जा रहा है. इससे अब राजामौली और भी बड़ा ब्रैंड बन गए हैं.

Leave a Comment