इन दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत में काफी चर्चा में बने हुए हैं. वजह है उनकी एक किताब में राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं का जिक्र करना। ओबामा ने अपनी नई किताब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Obama called Rahul Gandhi a Nervous Leader) और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का जिक्र किया है. ओबामा ने अपनी आ’त्मक’था ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ (A promised Land) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नर्वस और कम याेेग्यता वाला बताया है.
वहीं अब ओबामा की इस किताब का दुनिया भर में चर्चा हो रही है. लेकिन भारत में इसको लेकर सियासी गमरी बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी पर तं’ज कस रहे हैं. तो वहीं कई लोग नाराजगी जता रहे हैं और ओबामा से माफ़ी मांगने की बात कह रहे हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर क्या है यह पूरा मामला।
राहुल गांधी राजनीति के घब’राए हुए छात्र हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओबामा ने अपनी एक किताब में दुनिया भर के कई नेताओं को लेकर अपनी रे रखी है. वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा के संस्मरण ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ की समीक्षा की है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है।
बराक ओबामा का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में एक ऐसे घब’राए हुए और अन’गढ़ छात्र के गुण हैं, जो अपने टीचर को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें विषय (राजनीति) में महा’रत हासिल करने की योग्यता और जूनून की कमी है।
पुतिन और बाइडेन का भी जिक्र
तो वहीं ओबामा की इस किताब के अं’शों का उल्लेख नाइजीरियाई लेखक चिम्मांडा नोगजी अदिची ने अपनी ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित पुस्तक समीक्षा में किया है. राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के अलावा इस किताब में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन का भी जिक्र किया गया है.
बराक ओबामा की किताब उनके निजी जीवन की तुलना में उनके राजनीतिक रुख पर अधिक केंद्रित है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने राजनीति में अपने शुरुआती दिनों से लेकर ओसामा बिन लादेन की ह’त्या तक कई मुद्दों के बारे में लिखा है.
ओबामा ने पुतिन को बताया चालाक बॉस
ओबामा ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को मजबूत और चालाक बॉस बताया है। समीक्षा में कहा गया है पुतिन, ओबामा को शिकागो मशीन चलाने वाले मजबूत, चालाक बॉस की याद दिलाते हैं। शारीरीक’ रूप से वह साधारण हैं। बताया जा रहा है कि, ओबामा का 768 पन्नों का यह संस्मरण 17 नवंबर को बाजार में आने वाला है।
अब देखना होगा कि, लोग इसको पढ़ने के बाद क्या समझते हैं और संस्करण मार्केट में आएगा तब यह भी साफ हो पायेगा कि, इसमें और किन किन नेताओं का जिक्र किया गया है.