OTT प्लैटफॉर्म यानि ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म, यह आज के समय में मनोरंजन का बड़ा माध्यम बन गया है. इस माध्यम के जरिये जहां लोगों को घर बैठे शानदार कंटेंट मिल रहा है, तो वहीं कई कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने का माध्यम मिल गया है. पिछले कुछ सालों में इस प्लेटफॉर्म (OTT platform) ने सिनेमा को टक्कर देते हुए एक बड़े माध्यम के रूप में सामने आया है. OTT से हर किसी को लाभ मिल रहा है लेकिन कलाकारों को सबसे अधिक फायदा हुआ है.
आज हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको OTT के माध्यम (OTT platform) से एक नई पचहान मिली। साथ ही मायानगरी की चकाचौंद और फिल्मों में अपनी जगह बनाने की तलाश करते लोगों को इस माध्यम ने बिना किसी सहारे के स्टारडम दिला दिया है.
सुमित व्यास
इस कड़ी में पहला नाम है कलाकार सुमित व्यास का जो टीवीएफ की वेब सीरीज ‘परमानेंट रूम मेट्स’ से चर्चा में आये थे. इसके बाद वह कई चर्चित कलाकारों में शामिल हो गए. यही नहीं अब उनको कई बड़ी फिल्मों में भी ऑफर मिलने लगे हैं जिसमे कुछ समय पहले आई एक फिल्म में वह बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री करीना संग नजर आये थे. वह कहते हैं कि, इस प्लेटफॉर्म (OTT platform) ने लोगों को नई पहचान देने में मदद की और हमारे फैंस भी हमारे साथ एक खास जुड़ाव महसूस करते हैं. वह कहते हैं लोग हमारे साथ आकर बिना किसी झिझक के सेल्फी क्लिक करवा लेते हैं. स्टार्स की तरह वह उनके पास जाने से घबराते नहीं हैं.
अली फजल
इस लिस्ट में एक नाम शामिल है जिनको अपनी एक ही वेब सीरीज से जबरदस्त फेम हासिल हुई. जी हां हम बात कर रहे हैं ‘अली फजल’ की जिनकी शानदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस देख लोग उनके दीवाने हो गए. हालांकि वह फिल्मों में भी काम कर चुके हैं लेकिन उनकों फिल्मों से ऐसा फेम नहीं मिल पाया था. अमेजन प्राइम की सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने अली को उनके करिये में बड़ी उछाल दिलाई है और रातों रात वह लाखों लोगों के फैंस बन गए. वहीं आपको बता दें कि, अब इस साल मिर्जापुर का सीजन 2 आने वाला है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है.
दिव्येंदु शर्मा
OTT स्टार और वेब स्टार बनने की लिस्ट में एक और चर्चित नाम शामिल है और वह हैं गुड्डू भैया यानी दिव्येंदु शर्मा। दिव्येंदु भी उन कलाकारों में शामिल हैं जिनको OTT ने एक स्टार का दर्जा दिला दिया। दिव्येंदु को भी अमेजन की मिर्जापुर से ही पहचान मिली है और आज वह कई बड़े निर्देशकों की खास पसंद भी बन गए हैं.
कीर्ति कुल्हारी
OTT ने जहां कई मेल कलाकारों को पहचान दिलाई है तो इस मध्याम के जरिए फीमेल कलाकार भी पॉपुलर हुई हैं. इस कड़ी में एक चर्चित नाम शामिल है और वो हैं कीर्ति कुल्हारी। जी हां “फोर मोर शॉट्स और बार्ड ऑफ़ ब्लड’ जैसे वेब सीरज में काम करने वाली कलाकार कीर्ति भी अपनी सक्सेस के पीछे OTT को ही मानती हैं. जाहिर है फोर मोर शॉट्स में चार लड़कियों की आजाद जिंदगी को दिखाया गया था. इस सीरीज से ही उनको अच्छी पहचान मिली और वह रातों रात एक स्टार बन गई.