भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा पा’किस्तान में की गई स’र्जिकल स्ट्रा’इक का खौ’फ पा’किस्तान में आज भी है. जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से बातचीत में कही है. बताया जा रहा है कि, विदेश मंत्री महमूद कुरैशी (Mahmood qureshi) ने भारत पर आ’रोप लगाते हुए कहा है कि, वह (India) पा’किस्तान के खि’लाफ कोई सा’जिश रच रहा है. वहीं अब विदेश मंत्री (Pakistan foreign Minister) का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.
पाक को सत्ता रहा स’र्जिकल स्ट्रा’इक का ड’र
गौरतलब है कि, पाकिस्तान लगातार ना’पाक हर’कतें करता रहता है. एक तरफ वह शांति की बात करता है तो, दूसरी तरफ वह सी’जफा’यर का उल्लंघन भी करता रहता है.
इसी बीच अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Pakistan Foreign Minister) का एक ऐसा बयान सामने आया है जो काफी चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्री महमूद ने बुधवार को भारत पर आ’रोप लगाया कि, वह ची’न के साथ सीमा वि’वाद से अपने विपक्ष का ध्या’न भट’काने के लिए उनके देश पर हम’ले की सा’जिश रच रहा है. भारत ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान से कहा था कि, वह नयी दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या में क’टौती करे. बताया जा रहा है कि, कुरैशी ने ‘जियो पाकिस्तान’ चैनल से बातचीत करते हुए कहा, ‘भारत का रुख स्पष्ट है (सब देख सकते हैं) क्योंकि वह ची’न के साथ अपने सीमा विवा’द से ध्यान भ’टका कर पा’किस्तान की ओर करना चाहता है.’
ऐसे में अब भारत हमारे मु’ल्क पर हम’ला करने की तैयारी कर रहा है. महमूद आगे कहते हैं कि, अगर भारत ऐसा करता है तो वह भी पी’छे नहीं हटेंगे और करा’रा जवाब देंगे।