जासूसी करते पकड़े गए पाक उच्चायोग के दो अफसर, 24 घंटे में भारत छोड़ने के दिए गए आदेश

देश में जहां लोग कोरोना के बढ़ते प्रभाव से परेशान हैं. इसी बीच अब राजधानी दिल्ली से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान उच्चायोग के दो अफसरों (Pakistan High Commission officials) को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है. भारत ने दोनों को पर्सोना-नॉन ग्रेटा घोषित किया है. करोल बाग से रं’गे हाथ पकड़े गए आबिद हुसैन और ताहिर हुसैन उच्चायोग के वीजा सेक्शन में काम करते हैं. दोनों को भारत छोड़ने के आदेश दिए जा चुके हैं.

दिल्ली में रहकर जासूसी करते पकड़े गए पाकिस्तान के दो अफसर

जी हां एक तरफ जहां देश कोरोना से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. इसी बीच अब राजधानी दिल्ली से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अफसरों (pakistan High Commission Officials) को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है. भारत ने दोनों को पर्सोना-नॉन ग्रेटा घोषित किया है. करोल बाग से रं’गे हाथ पकड़े गए आबिद हुसैन और ताहिर हुसैन उच्चायोग के वीजा सेक्शन में काम करते हैं. दोनों को कल भारत छोड़ना है.

पाकिस्तान ने अपने अफसरों पर की गई कार्रवाई को बताया पूर्वनियोजित

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने पाक उच्चायोग के अफसरों पर हुई कार्रवाई की निंदा की है. पाकिस्तान ने कहा है कि ये पूर्व नियोजित योजना के तहत कार्रवाई हुई है, जो पाकिस्तान विरोधी प्रचार का एक हिस्सा है.

Leave a Comment