पिता से एक्टिंग को लेकर सलाह नहीं लेते शाहिद, पंकज ने बताया- उनको बेटे की कौन सी फिल्म है पसंद..

बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत पिता और बेटे की जोड़ी में पंकज और शाहिद का नाम भी चर्चित है. शाहिद आज भले ही अपने पिता से कई बड़े स्टार बन गए हैं, लेकिन फिर भी वह उनका काफी सम्मान करते हैं. दोनों अलग अलग तरह की फिल्म करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि अब पंकज ने शाहिद की एक्टिंग स्किल से जुड़ा दिलचस्प खुलासा किया और बताया कि वह इस मामले में उनसे सलाह नहीं लेते हैं. साथ हो पंकज ने बताया कि उनको शाहिद की कौन से फिल्में ज्यादा पसंद है.

बड़े बड़े स्टार्स के बीच शाहिद ने बनाई खुद की जगह

पंकज कपूर दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार होते हैं. आज भी जब वह परदे पर आते हैं तो फैन्स तालियां और सीटिया बजाने लगते हैं. उनका अंदाज अलग है जो दर्शकों को काफी पसंद आता है. इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘Bheed’ को लेकर चर्चा में हैं,. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में शाहिद की जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें: वो सितारे जो 3 या ज्यादा बार कर चुके हैं शादी, संजू से लेकर विद्या के पति तक कई नाम शामिल..

पंकज ने शाहिद को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा- मुझे इस बात का गर्व है, बहुत खुशी भी है कि जहां इतने बड़े बड़े सुपरस्टार थे, उस माहौल में शाहिद ने अपनी जगह बनाई है और शानदार कर रहें हैं, जहां वो न सिर्फ बतौर स्टार, बल्कि अभिनेता के तौर पर भी बेटर कर रहें हैं. वो हमेशा लोगों की यादों में रहने वाले हैं. अच्छी चीज यह है कि वो कैरेक्टर प्रेप को लेकर मेरी राय नहीं लेते, वो अपने तरीके से किरदारों में रंग भरते हैं.

शाहिद के इन किरदारों ने जीता पिता पंकज का दिल

पंकज बताते हैं कि आज शाहिद दिलचस्प किरदारों को निभा रहे हैं और दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके, लेकिन वह मुझसे एक्टिंग को लेकर कोई सलाह नहीं लेते हैं. लेकिन शाहिद के बेस्ट रोल और फिल्मों पर पूछे गए सवाल पर वह कहते हैं- मेरे लिए वह कहना मुश्किल है, सच कहूं तो किसी भी कलाकार के लिए ऐसे चुन पाना मुश्किल ही है,

लेकिन यह है कि, मुझे उनका हैदर में काम बड़ा अच्छा लगा, यही नहीं फिल्म मौसम में भी वो मुझे बेहद अच्छे लगे. कबीर सिंह और फर्जी में उनका काम मुझे बेहद पसंद आया है जिसको करोड़ों दर्शकों ने भी प्यार दिया. वो दिखा रहें हैं कि जैसे जैसे वक्त गुजरता जा रहा है, वह बतौर अभिनेता और बेहतर होते जा रहें है. जो बड़ी मुबारक बात है.

Leave a Comment