दो दिन बाद पंकज त्रिपाठी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म आ रही है. जाहिर है पंकज ने अब तक ऐसी फिल्म नहीं की थी जिसमे वह एक राजनेता की भूमिका में दिखेंगे. यह पहली बार है जब वह देश के पूर्व PM और दिग्गज नेता अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभाएंगे. फिल्म ‘मैं अटल हूँ’ जल्द रिलीज होने जा रही है. अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म कितने घंटे की है और क्या खास देखने को मिलेगा.
Main Atal Hoon Run Time
19 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म मैं अटल हूँ की काफी चर्चा हो रही है. हालांकि यह एक राजनितिक व्यक्ति के जीवन पर आधारित फिल्म है, ऐसे में देखना दिलचस्पस होगा जनता इस फिल्म को कितना प्यार देती है. अब सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफकेट देकर पास कर दिया है. फिल्म का रन टाइम दो घंटे 19 मिनट है.
फिल्म को रवि गुप्ता (Main Atal Hoon Movie Director) ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म के लेखक ऋषि विरमाणु हैं. बात करें फिल्म के प्रोड्यसूर की तो इसे विनोद भानुशाली और संदीप सिंह ने प्रोड्यसू किया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी का जो अब तक लुक सामने आया है उसमे वह पूरी तरह से ढले नबजर आ रहे हैं. कोई भी उनको देखकर अचानक से अटल जी ही समझ लेगा. ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है;. अब देखना होगा पंकज पहली बार लीड रोल में कोई फिल्म लेकर बड़े परदे पर आ रहे हैं तो उनको कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
#Xclusiv… ‘MAIN ATAL HOON’ RUN TIME… #MainAtalHoon certified ‘UA’ by #CBFC on 16 Jan 2024. Duration: 139.29 min:sec [2 hours, 19 min, 29 sec]. #India
⭐ Theatrical release date: 19 Jan 2024.#PankajTripathi pic.twitter.com/bQ2jSNCLdf
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2024
Main Atal Hoon Budget or Release Date
बात करने फिल्म की तो यह 19 जनवरी (Pankaj Tripathi Movie) को रिलीज हो रही है. अभी थिएटर्स में हनुमान फिल्म और मेरी क्रिसमस चल रही है. वहीं 25 Jan को सबसे बड़ी फिल्म फाइटर आ रही है. यानि पंकज (Pankaj Tripathi as Atal Bajpayee) के पास करीब एक हफ्ते हैं. फिल्म का बजट भी बहुत ज्यादा नहीं है. यह महज 25 करोड़ रुपये में बनी है. वहीं फिल्म में पंकज लीड रोल में हैं. इसके अलावा कुछ कलाकार स्पोर्टिंग रोल में दिखेंगे.