बाबू भैया के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) इन दिनों चर्चा में हैं. इसकी वजह है चुनाव में प्रचार और उनके कुछ बयान जिसको लेकर हं’गामा खड़ा हो गया. वैसे तो परेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही कई मुद्दों पर मुखर होकर बोलते हैं. लेकिन अब इन दिनों गुजरात में चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में अभिनेता के साथ साथ राजनेता के होने के तौर पर परेश वहां एक्टिव हैं और इसी बीच हाल में प्रचार के दौरान कुछ कहा जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ गई.
गौरतलब है कि, परेश रावल (Paresh Rawal) एक अभिनेता और राजनेता हैं. वह भाजपा पार्टी के सदस्य हैं और पूर्व में लोकसभा सांसद रह चुके हैं. ऐसे में अब चुनाव प्रचार के बीच वह भी गुजरात में काफी ज्यादा एक्टिव हैं. लेकिन इस प्रचार के दौरान वह अपनी वाणी पर कंट्रोल खो बैठे जिस्सके बाद हं’गामा खड़ा हो गया.
दरअसल हुआ यूं कि, परेश एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बंगाली लोगों को लेकर कुछ कहा जिस बयान को लेकर काफी विवा’द बढ़ गया. बता दें कि, परेश के बयान को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी के कई नेताओं ने परेश को घे’रा था जिसके बाद लगातार यह मामला बढ़ता गया और आखिरकार परेश को माफी मांगनी पड़ी.
https://twitter.com/GargaC/status/1598771645942202368
परेश (Paresh Rawal) ने चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में कहा था ‘गैस सिलिंडर महंगे हैं लेकिन उसकी कीमत कम हो जाएगी. लोगों को रोजगार मिलेंगे, गुजरात में रहने वाले लोग महंगाई ब’र्दा’श्त कर लेंगे, लेकिन बाजू के घर में रोहिं’ग्या शरणार्थी या बंग्लादेशी आ जाएं तो गैस सिलिंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे? अभिनेता के इस बयान पर काफी हं’गामा हुआ और कई नेताओं ने उनके बयान की क’ड़ी आलोचना की.
of course the fish is not the issue AS GUJARATIS DO COOK AND EAT FISH . BUT LET ME CLARIFY BY BENGALI I MEANT ILLEGAL BANGLA DESHI N ROHINGYA. BUT STILL IF I HAVE HURT YOUR FEELINGS AND SENTIMENTS I DO APOLOGISE. 🙏 https://t.co/MQZ674wTzq
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 2, 2022
फिर क्या था अब भाजपा नेता और अभिनेता परेश (Paresh Rawal) ने ट्विटर पर लिखकर माफी मांगी. पूर्व बीजेपी सांसद ने ट्विटर पर लिखा, स्वाभाविक रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते भी हैं और खाते भी हैं. लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि बंगाली से मेरा आशय अवै’ध बांग्लादेशी और रो’हिं’ग्या से था. लेकिन इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं व संवेदनाओं को आ’ह’त किया हो तो मैं माफी मांगता हूं. अब उनके इस पोस्ट पर भी लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह वायरल है.