4 साल बाद बड़े परदे पर लौटे शाहरुख खान ने हर किसी को पीछे कर दिया. पठान बनकर अभिनेता ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू चलाया कि पूरे सिनेमा इंडस्ट्री में एक नया इतिहास रच दिया. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक कोई फिल्म नहीं कर पाई. दिलचस्प बात यह है कि, इतने बड़े रिकॉर्ड सिर्फ 20 दिन में ही बने हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि अब तक फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई कर डाली है.
यह भी पढ़ें: फैन ने पूछा सर एक महीने में कितना कमा लेते हो? Shahrukh Khan ने जो जवाब दिया वो आपका दिल जीत लेगा
सारे रिकॉर्ड तोड़ पठान ने रचा इतिहास
जी हां 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई पठान की रिकॉर्ड कमाई जारी है. तीसरे हफ्ते शनिवार और रविवार को भी भारत में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया. इसके साथ ही अब पठान अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. बस कुछ दिन और ऐसा ही जलवा जारी रहा तो राजामौली की फिल्म को पीछे कर पठान नंबर 1 बन जाएगी.
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनी पठान
शाहरुख का कमबैक इतना दमदार हुआ है कि देश से लेकर विदेश तक बड़े बड़े रिकॉर्ड कायम हो गए हैं. फिल्म ने तीसरे रविवार को 17 करोड़ से अधिक की कमाई कर 500 करोड़ की और बढ़ गई है. फिल्म का भारत में ही कलेक्शन 500 करोड़ के करीब पहुंच गया है जो सिनेमा इतिहास में आज तक नहीं हुआ.
#Pathaan Third Sunday – ₹ 13 cr nett
Total – ₹ 489. 05 cr
Film will breach 500 cr mark this week.
ALL TIME BLOCKBUSTER #ShahRukhKhan pic.twitter.com/EnBBeZCLsG
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 13, 2023
फिल्म 495 करोड़ की कमाई कर तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में ही फिल्म की कमाई 530 करोड़ से अधिक हो सकती है. यह रिकॉर्ड ऐतिहासिक है जो आने वाले समय में भी आगे कोई नहीं निकल पायेगा. ऐसे में शाहरुख किंग खान बनकर वापसी कर चुके हैं और दुनिया भर में उनके फैन्स इसकी खुशी मना रहे.
यह भी पढ़ें: Box Office पर रुकने का नाम न ले रही Pathan, कमाई देख बड़े बड़ों की चली गई नींद.. विरोध करने वाले फेल
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ के पार
बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह 1 हजार करोड़ के पर जा चुका है. फिल्म का ग्रॉ’स कलेक्शन करीब 1025 करोड़ के आसपास है. वहीं भारत में ग्रॉ’स कलेक्शन की बात करें तो यहां भी यह 600 करोड़ के पार जा चुका है. ऐसे में शाहरुख की पठान अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनकर उभरी है.