विरोध और सोशल मीडिया के हं’गामे के बीच शाहरुख ने अपनी बादशाहत से हर किसी को ढे’र कर दिया. दीपिका और शाहरुख़ की जोड़ी ने अब तक की सबसे बड़ी फिल्म देकर हिंदी सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. पठान की कमाई ऐसी जारी है कि उसको देखकर विरोध करने वालों की नींद चली गई. पठान ने देश से लेकर विदेश तक कमाई के सारे रिकॉर्ड ध’रा’शाई कर दिए हैं. फिल्म तीसरे हफ्ते भी शानदार कलेक्शन कर तेजी से आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: भारत के साथ विदेशों में भी है पठान का जलवा, कमाई के मामले में बने नंबर वन
देश में 570 करोड़ से भी ज्यादा हुई कमाई
फिल्म का अब तक भारत में ग्रॉस कलेक्शन 570 करोड़ के पार जा चुका है. जबकि विदेशी कलेक्शन भी 350 करोड़ से अधिक है. इस तरह से वर्ल्डवाइड ग्रॉस 915 करोड़ रुपये के पर जा चुका है. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी मिलकर अपार सफलता हासिल कर रही है.
फिल्म का तीसरे शनिवार को भी कलकेशन 10 करोड़ से अधिक रहा जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. इस तरह से अब फिल्म को वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 1000 करोड़ और भारत में 600 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने से कोई भी नहीं रोक सकता है. जिस हिसाब से दर्शकों का प्यार फिल्म के प्रति नजर आ रहा है उससे यह साबित हो गया है देश की सबसे बड़ी फिल्म भी बन सकती है.
#Pathaan has collected MAMMOTH ₹ 10 cr + on its Third Saturday.
Total stands ₹ 475 cr nett for All Languages..
All set to enter ₹ 500 cr by this week. #ShahRukKhan opens two HISTORIC 400 CR & 500 CR CLUBS for a hindi film..
ALL TIME GARGANTUAN BLOCKBUSTER pic.twitter.com/D8CeYVO9Cp
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 12, 2023
यह भी पढ़ें: फैन ने पूछा सर एक महीने में कितना कमा लेते हो? Shahrukh Khan ने जो जवाब दिया वो आपका दिल जीत लेगा
17 दिन में 900 करोड़ हुआ फिल्म का कलेक्शन
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान भारत समेत दुनियाभर में जलवा बिखेर रही है. फलम की कमाई का कारवां रिकॉर्ड नंबर पर जारी है. फिल्म का हिंदी कलेक्शन 450 करोड़ को पार कर चुका है. जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 900 करोड़ से ज्यादा है. बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म लाइफटाइम कलेक्शन में 1200 करोड़ को आसानी से पार कर जायेगा. जबकि इसका नेट इंडिया कलेक्शन 500 करोड़ के पार जा सकता है.