शाहरुख की सबसे चर्चित फिल्म पठान का हर किसी को इंतजार है. यह फिल्म अब देश भर में जबरदस्त तरीके से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का अभी ट्रेलर नहीं आया है लेकिन दर्शकों में क्रेज को बरकरार रखने के लिए फिल्म का एक गाना रिलीज किया जा चुका है, यह गण हर तरफ छाया हुआ है. वहीं अब मेकर्स जल्द ही दूसरा गाना (Jhoome jo Pathan) रिलीज करने जा रहे हैं जिसका टाइटल एक फोटो के साथ जारी कर दी गई है. इसमें भी दीपिका और शाहरुख के हॉ’ट लुक देखने को मिल रहा है.
सिद्दार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यशराज बैनर की फिल्म पठान (Pathan movie second song) नए साल पर 25 जनवरी को रिलीज होगी. यह साल की और अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है जिसका करोड़ों दर्शक बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. साथ ही यह फिल्म पिछले 2 साल से लगातार चर्चा में है. अब तक रिलीज डेट आ गई है.
रिलीज डेट जैसे जैसे नजदीक आ रही है उसके साथ ही मेकर्स फैन्स और दर्शकों का क्रेज और बढ़ा रहे हैं. बेशरम रंग गाने के रिलीज के बाद वह छाया हुआ है और रिकॉर्ड नंबर दर्ज कर रहा. गाना अभी से ही सुपरहिट हो गया है और अब इसी बीच दूसरे गाने (Pathan movie second song) के रिलीज होने की जानकारी सामने आ गई.
यह भी पढ़ें: गजब: रिलीज से पहले ही शाहरुख़ की फिल्मों ने कमा लिए 550 करोड़? जाने कैसा हुआ यह कमाल..
जी हां फिल्म का जो दूसरा गाना हो उसका टाइटल है ‘झूमे जो पठान’. फिल्म के गाने (Jhoome jo Pathan) की जानकारी देते हुए एक फोटो भी शेयर की गई है. इसमें शाहरुख और दीपिका (Shahrukh or Deepika second Song) एक दूसरे के करीब खड़े होकर पोज देते दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख ने जहां अपनी सर्ट खोल रखी है, तो वहीं दीपिका ब्लैक कलर की छोटी सी स्कर्ट में नजर आ रही हैं.
Get Ready For Another Blast 💣💥💖🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥 #JhoomeJoPathaan – 2nd BIG song from @iamsrk @deepikapadukone @TheJohnAbraham #Pathaan that drops on Dec 22nd! Film releases only in theatres on 25th January, 2023 in Hindi, Tamil and Telugu. #SiddharthAnand @yrf #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/EfyQjdG0Yx
— Girish Johar (@girishjohar) December 20, 2022
बात करें गाने की तो यह 2 दिन बाद यानी 22 दिसंबर को रिलीज किया जायेगा. पहले गाने का नाम बेशरम रंग था, तो वहीं दूर गाने का नाम झूमे जो पठान रखा गया है.. इस एनाउंसमेंट के बाद से ही यह टाइटल (Jhoome Jo Pathan song) फिर से सोशल मीडिया पर हर तरफ ट्रेंड करने लगा है. लोग मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए बॉयकॉट गैं’ग की आलोचना आकर रहे हैं. कोई कह रहा- अभी उनका एक टास्क पूरा नहीं हुआ था कि शाहरुख ने दूसरा टास्क दे दिया, अब इस गाने के विरोध में लग जाओ..
साल का अंत धमाकेदार होने वाला है❤️#JhoomeJoPathaan @iamsrk @deepikapadukone #PathaanFirstDayFirstShow pic.twitter.com/STsExCsBaW
— Shikhar Negi (@ImshikharNegi) December 20, 2022
जाहिर है बेशरम रंग गाने को लेकर जिस तरह की आलोचना और विवा’द देखने को मिला. उसके साथ ही यह गाना यूट्यूब से लेकर फेसबुक तक रिकॉर्ड बनाता चला गया. गाने को 4 5 दिन में ही 100 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए और यह लगातार जारी है. गाने का म्यूजिक काफी दमदार है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. ऐसे में अब दूसरे गाने का इंतजार भी फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर छा गया.