नाम Pawan Kalyan.. फिल्म इंडस्ट्री छोड़ पार्टी बनाई और चुनाव लड़े, अब बन गए आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM

साऊथ फिल्मों के मशहूर स्टार पवन कल्याण अब हर तरफ चर्चा में हैं. उन्होंने सिनेमा में जमकर जलवा दिखाया और अब वह राजनीति क्षेत्र में बड़ा नाम बन गए. जी हां पवन कल्याण को अब आंध्र प्रदेश का डिप्टी सीएम बना दिया गया है. वो पवन जो आज से कुछ साल पहले तक बड़े परदे पर धमाल मचाते नजर आते थे. वो अब एक प्रदेश के डिप्टी सीएम बन गए हैं.

पवन कल्याण बनाये गए आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम

जी हां फिल्मों से शुरू हुआ सफर अब डिप्टी सीएम तक आ पहुंचा है. पवन कल्याण 55 साल के हैं और उन्होंने अब तक फिल्मों में अपनी धांसू एक्टिंग के जरिये लाखों दर्शकों का दिल जीता है. अब वह प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पोस्ट पर बैठ गए हैं. आपको बता दें लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही पवन कलयाण ने अपनी पार्टी बनाई थी.

पवन की पार्टी का नाम ‘जन सेना पार्टी’ है. उनकी पार्टी (Pawan Kalyan Party Name) ने लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य की वधानसभा चुनाव में भी धांसू परफॉर्मेंस किया है. यही वजह है उन्हें राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है. पवन की पार्टी ने लोकसभा में दो सीट पर चुनाव लड़ा था और दोनों जीत ली थी. वहीं विधानसभा में उनकी पार्टी को 21 सीट आई है. इस तरह से उनकी पार्टी प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई. अब हर तरफ से उन्हें बधाई और शुभकामनायें मिल रही हैं.

जानकारी के लिए बता दें, पवन कल्याण (Pawan Kalyan Deputy CM) मशहूर सुपरस्टर चिरंजीवी के भाई हैं और राम चरण उनके भतीजे हैं. यानी वह तो स्टार हैं ही उनके परिवार में भी कई सुपरस्टार हैं. जब पवन आज शपथ ले रहे थे तो इस दौरान कई फिल्म स्टार्स मौजूद थे जिसमे उनके भाई चिरंजवी भतीजे राम चरण और थलाइवा रजिनीकांत भी रहे.

Leave a Comment