अभिनेत्री पायल रोहतगी (payal rohatgi) एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने एकता कपूर, करण जौहर समेत अन्य लोगों के खि’लाफ मो’र्चा खोल दिया है. पायल ने अनुराग के एक ट्वीट (Payal rohatgi replied anurag) को लेकर जब’रदस्त फ’टकार लगाई है. पायल ने अनुराग पर गु’स्सा जाहिर करते हुए क्ला’स लगा दी है. वहीं अब पायल का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग एक के एक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अनुराग कश्यप पर भ’ड़कीं पायल रोहतगी
सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से कई लोगों में गु’स्सा देखने को मिल रहा है. वहीं आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के भी लोगों ने एकता कपूर और करण जौहर के खि’लाफ मो’र्चा खोल दिया है. इसी बीच अब पायल रोहतगी ने एकता और करण के साथ ही अनुराग कश्यप की भी क्ला’स लगा दी है. दरअसल पायल ने अनुराग के एक ट्वीट (Payal rohatgi replied Anurag) पर अपनी ना’राजगी जाहिर करते हुए ज’मकर फ’टकार लगाई है.
पायल ने अनुराग के एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- पहले तुम कलाकारों को अपनी फिल्म से निकालने की ध’मकी देते हो.. और अब ड्रा’मा कर रहे हो कि, लोग ट्रो’ल कर रहे हैं. साथ ही पायल ने अनुराग को फ्लॉ’प डायरेक्टर बता दिया है. वहीं अब पायल का यह ट्वीट काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.