कंगना के आजादी वाले बयान से आ’हत हुई जनता, बता दिया मानसिक विक्षि’प्त..पढ़ें क्या क्या बोल रहे लोग

अपने बयान के चलते कंगना जबरदस्त आलोचना का सामना कर रही हैं. फिल्म जगत से लेकर खेल और राजनेता हर कोई कंगना पर बु’री तरह से नाराजगी जाहिर कर रहा है. सोशल मीडिया पर कंगना के खिलाफ काफी विरोध देखने को मिल रहा है. अब तो लोग उनके पद्म श्री पर भी सवाल उठा रहे हैं. वहीं अब तक कंगना ने अपने बयान पर कोई सफाई भी नहीं दी है. आजादी भीख में मिलने वाली बात कहकर कंगना मुश्किल में भी घि’रती नजर आ रही हैं. देश भर में उनके खिलाफ विरोध के सुर उठ गए हैं.

कंगना के बयान को लेकर सियासी हल’चल भी काफी तेज हो गई है. कांग्रेस भाजपा पर हम’लावर नजर आ रही है और अभिनेत्री के बयान का अब ता तक विरोध न किये जाने से सवाल उठा रही. तो लोग काफी गुस्से में हैं और उनकी जमकर आलोचना की.

कंगना को मिला पद्म श्री सम्मान

जाहिर है कंगना ने एक कार्य्रकम के दौरान कहा था कि 1947 में देश को आजादी भी’ख में मिली थी. असली आजादी जो मिली वो 2014 के बाद थी. इसको लेकर लोग पूरी तरह से कंगना पर टूट पड़े और उनपर आजादी के वीरों और सेनानियों का अप’मान करने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे.

बता दें कि, कंगना के इस विवा’दित बयान पर भाजपा सांसद वरुण गांधी भी सख्त नाराजगी जता चुके हैं. उन्होंने लिखा था- कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अप’मान, कभी उनके ह’त्या’रे का सम्मान और अब शही’द मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कु’र्बा’नियों का तिर’स्का’र। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देश’द्रो’ह? भाजपा नेता वरुण का यह ट्वीट जब’रद’स्त तरीके से चर्चा में बना हुआ है.

Varun gandhi takes on Kangana

तो इधर जनता भी कंगना पर बरस रही है और उनपर कार्रवाई की मांग कर रही. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो कंगना को पागलखाने भेजने तक की बात कह डाली.

कृष्ण कान्त नाम के यूजर ने कंगना पर नाराजगी जताते हुए लिखा- एक मानसिक वि’क्षि’प्त महिला, जिसको पागलखाने भेजना चाहिए था, उसे सर्वोच्च सम्मान दिया गया. अब वह कह रही है कि भारत को आज़ादी भी’ख में मिली। भगत सिंह जैसे तमाम युवा फां’सी इसीलिए चढ़े थे ताकि ऐसी वि’क्षि’प्त आत्माओं की कुं’ठा शांत हो सके!

यही नहीं हजारों लोग लगातार लोग सोशल मीडिया पर कंगना के बयान को लेकर आप’त्ति दर्ज करा रहे हैं. अब तो एक सुर में लोग कंगना को दिया गया पद्म श्री वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

इसी तरह अनुपम नाम के एक अन्य यूजर ने तंज कस्ते हुए लिखा- कंगना पर भ’ड़’कने और गुस्सा करने में अपनी ऊर्जा न ख’पाएं मित्रों! क्योंकि जिस बे’ग़ै’रत को राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री तक ‘भीख’ में मिल जाता हो, आज़ादी पर उसके विचार तो ऐसे ही होंगे न?

वहीं कंगना के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उनके बयान से पता चलता है कि जब पद्म पुरस्कारों के लिए योग्य नहीं होने वाले लोगों को ये सम्मान दिया जाता है तो क्या होता है.

वल्लभ ने कहा, ‘मैं मांग करता हूं कि कंगना रनौत अपने बयान के कारण सभी भारतीयों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, हमारे स्वतंत्रता आंदोलन और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के ब’लि’दान का अप’मान किया गया।’ इनका पद्म श्री वापस लिया जाए. कांग्रेस नेता उदित राज ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि, पद्म श्री वापस लिया जाये और कंगना को गिरफ्तार किया जाये.

जाहिर है यह कोई पहली बार नहीं है जब कंगना ने इस तरह से कोई विवा’दित बयान दिया हो. या यूं कहें कि, वह अपने बयान के चलते पहली बार आलोचनाओं और मुश्किलों का सामना नहीं कर रही हैं. इससे पहले भी वह कई बार इसी तरह के बेहद शर्म’नाक और विवा’दित बयान दे चुकी हैं.

इसी के चलते वह लगातार लोगों के निशाने पर भी बनी रहती हैं. जिस तरह से स्वरा भास्कर भी अपने बयानों की वजह से आलोचनाओं का सामना करती रहती हैं.

Leave a Comment