कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों का वि’रोध प्रदर्शन जारी है। अब तक सरकार के साथ दो मीटिंग हो चुकी हैं जो असफल रहीं। करीब 10 दिनों से किसानों का यह आंदोलन जारी है, दिन रात किसान हाइवे पर ही अपना समय गुजार रहे हैं. इसी बीच क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता (People angry on Yograj singh) किसानों के आंदोलन में शामिल हुए. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसको लेकर अब लोग उनकी गिर’फ्तारी की मांग कर रहे हैं. यही नहीं लोग युगराज सिंह की काफी आलोचना भी कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर तीन कृषि बिलों के खिलाफ प्रद’र्शन कर रहे किसानों ने शुक्रवार को चेता’वनी दी कि अगर शनिवार को होने वाले एक और दौर की चर्चा अनिर्णायक होती है, तो वे राष्ट्रीय राजधानी में अधिक सड़कें और खाद्य उत्पादों की आपूर्ति ठ’प करके विरो’ध प्रद’र्शन को तेज करेंगे।
योगराज ने हिन्दुओं को बताया ग’द्दार, लोग बोले गिरफ्तार करो
योगराज सिंह (People Angry on yograj Singh) का जो भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो पंजाबी में भाषण (Yograj singh Viral Video) देते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाषण के दौरान वह हिंदुओं के लिए ‘ग’द्दा’र’ शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि, ‘ये हिंदू ग’द्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुला’मी की’. इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवा’दा’स्पद बयान दिया है.
ट्विटर पर #Ar’restYograjSingh ट्रेंड कर रहा है. यही नहीं कई अन्य लोग योगराज के वायरल वीडियो को शेयर कर उनकी गिर’फ़्तारी की मांग कर रहे हैं और लगातार लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/SanggitaT/status/1335131586795196416
योगराज सिंह पर फू’टा लोगों का गुस्सा
योगराज के भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद नाराज लोगों का कहना है कि युवराज सिंह के पिता ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसके लिए उनके खिलाफ का’र्रवा;ई होनी चाहिए. उनकी गिर’फ्तारी की मांग भी हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग अलग -अलग तरह से योगराज पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘पहले इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे युवराज को अप’शब्द कहे और अब हिंदुओं के खिलाफ गलत बयानबाजी की है. यह व्यक्ति समाज के लिए खत’रा है और इसे जेल भेजा जाना चाहिए’.
धोनी को लेकर भी दे चुके हैं विवा’दित बयान
इससे पहले भी योगराज सिंह कई बार विवा’दास्पद बयान दे चुके हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी बयान दिया था, जब उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी. उनके इस बयान पर काफी बवा’ल हुआ था. इतना ही नहीं उन्होंने अंबाती रायडू के संन्यास को लेकर भी धोनी पर नि’शा’ना साधा था. गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान प्रद’र्शन कर रहे हैं.
पांचवे दौर की बैठक के बाद भारत बंद करेंगे किसान
आज होने वाली पांचवें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने अपना रूख और सख्त कर लिया है। केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आठ दिसम्बर को ‘भारत बंद’ का शुक्रवार को ऐलान किया और चेता’वनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे।