देश में एक तरफ कुछ फिल्म स्टार्स और प्रोड्यूसर्स के खि’लाफ लोगों का गु’स्सा निकल रहा है. तो इन सब के बीच अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) की घर छोड़ो मुहीम जारी है. वह पिछले करीब महीने 3 महीने से लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं और अब भी जारी है. ऐसे में अब देश भर के लोगों के दिलों में सोनू बस गए हैं और लोग उनको अपना बेटा और परिवार का सदस्य बता रहे हैं. मजदूरों ने उनको अपना मसीहा मान लिया है और उनके सम्मान में कवितायें और आर्ट बना रहे हैं. इस कड़ी एक यूजर ने उनको संजीवनी (Sonu sood a sanjivni) बता दिया है.
सोनू एक संजीवनी हैं जिन्होंने अपना चम’त्कार दिखाया
अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood helping Migrants) ने जिस कदर सड़कों पर उतरकर मजदूरों की मदद की है. वह पूरा देश देखता रह गया. जिस वक्त प्रवासी मजदूरों के साथ कोई नहीं खड़ा था, उस वक्त सोनू ने सभी को सहारा दिया और पूरी जिम्मेदारी ली. हर किसी को उसके घर सुरक्षित पहुंचाया। उन्होंने मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए अपने पैसे से जहाज तक बुक किये। कई सौ मजदूरों को उन्होंने फ्लाइट से उनके घर भेजा। ऐसे में अब सोनू हर किसी के दिल में बस गए हैं. लोग उनके प्रति अपना प्यार और आभार अपने-अपने अंदाज में जता रहे हैं.
इस कड़ी में अब एक यूजर ने सोनू के लिए एक कविता लिखी है. इस कविता का शीर्षक है “सोनू एक संजीवनी ” (Sonu sood a Sanjivni) कविता में कहा है. राज्य की सरकारें न कर पाई उपचार.. सोनू एक संजीवनी ने किया अपना उपचार..” यह पूरी कविता दिल को छू लेने वाली है जो हर तरफ चर्चा में बनी हुई है.