लोगों ने सोनू सूद को बताया सुपरहीरो, सोनू बोले-असली सुपरहीरो मजदूर हैं जिन्होने पैदल ही..

अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood Helping Migrants) दिन रात मजदूरों की सेवा में लगे हुए हैं. वह अब तक करीब 18 हजार मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा चुके हैं. सोनू ने लोगों को घर भेजने के लिए जहाज तक इंतजाम कर दिया। वहीं अब वह सभी सोनू का आभार जताते नहीं थक रहे हैं और उनको बड़ी बड़ी उपाधियों से सम्मानित कर रहे हैं. इसी बीच अब कुछ लोगों ने सोनू को सुपरहीरो (Sonu sood is a Superhero) बता दिया है.

सोनू की सुपरहीरो (Sonu super Hero) वाली फोटो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं सोनू ने भी यूजर का जवाब देते हुए मजदूरों को असली सूपर हीरो बताया है.

लोग बोले सोनू हैं असली सुपरहीरो

मजदूरों के मसीहा बन चुके सोनू सूद (Sonu sood With Migrants) की इन दिनों हर कोई प्रशंसा करता नजर आ रहा है. आम इंसान से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री तक सोनू की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं और उन्हें नेक दिल इंसान बताया। जाहिर है सोनू ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए जो मुहीम शुरू की वह हर तरफ छाई हुई है। सोनू की घर छोड़ो मुहीम के तहत अब तक 18 हजार से अधिक लोगों को घर पहुंचाया जा चुका है. ऐसे में लोग लगातार सोशल मीडिया पर सोनू की शानदार आर्ट बनाकर, वीडियो मैसज भेजकर और अन्य तरीकों से उनके प्रति सम्मान प्रकट कर रहे हैं.

इस कड़ी में अब पंकज प्रजापति नाम के एक यूजर ने सोनू की तारीफ़ करते हुए उन्हें सुपर हीरो (Sonu sood is Real SuperHero) बताया। साथ ही व्यक्ति ने कहा-सोनू सर आपके प्रति हमारे दिल सम्मान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. तो सोनू ने उस व्यक्ति का जवाब देते हुए लिखा- असली सुपर हीरो प्रवासी मजदूर हैं मैं नहीं। उन्होंने पैदल पूरा देश नाप दिया। वहीं अब सोनू का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment