गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद पर जनता का भरोसा ऐसा हो गया है कि आज भी लोग उन्ही को याद करते हैं. लॉक डाउन से शुरू हुआ सिलसिला आज भी जारी है. सोशल मीडिया से लेकर फोन और मेल के जरिये तो हजारों लोग रोजाना मदद मांगते ही हैं. लेकिन अभिनेता के घर के बाहर भी सुबह से शाम तक जरूरतमंद लोगों की लाइन लगी रहती है.
हर कोई परेशानी आने पर सबसे पहले सोनू को ही याद करता है. ऐसे में अब सोनू ने इन लोगों को देखकर काफी भावुक अंदाज में प्रतिक्रिया दी है जो चर्चा में है.
गौरतलब है कि, सोनू देश के हर इंसान के दिल में बस गए हैं. आज लोग उनको भगवान का दर्जा देने लगे हैं, कई जगह तो उनके मंदिर तक बनाये गए, तो वहीं लोग घरों में उनकी फोटो लगाकर पूजा करते भी नजर आये.
जनता और सोनू के बीच कुछ ऐसा रिश्ता बन गया है कि वह देश के कोने कोने से अभिनेता के घर के बाहर पहुँचते हैं. लोगों का यह भरोसा है कि कोई मदद करे या न करे लेकिन सोनू जरूर मदद करेंगे. ऐसे में हर रोज सोनू के घर के बाहर हजारों लोग अपनी-अपनी परेशानी लेकर पहुंचते हैं.
इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया जिसको देखकर सोनू भावुक हो गए. सोनू ने अपने घर के बाहर रोजाना लगने वाली भी’ड़ को देखकर बड़ी बात कही है. अब यह बात चर्चा में है और लोग उसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जाहिर है आज भी अलग-अलग शहर से लोग सोनू के घर के बाहर मदद मांगने पहुंचते हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनेता के घर के बाहर का लोग लाइन लगाकर खड़े हैं. इसमें बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग हर कोई शामिल है. यह रोज की प्रक्रिया है और सोनू भी किसी को निराश नहीं करते हैं. सोनू हर व्यक्ति की मदद करने का पूरा प्रयास करते हैं और उनकी परेशानी सुनकर निवारण करवाते हैं.
घर के बाहर लगी लाइन को देखकर सोनू ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब मदद करने वालों की क़’ता’रें..मदद माँगने वालों की क़’ता’रों से लम्बी हो जायेंगी, यह देश अपने आप बदल जाएगा.. अब सोनू के इस ट्वीट पर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं और उनको नमन करते नजर आ रहे. एक यूजर ने लिखा- देश की शान सोनू सूद. तो वहीं एक ने कहा- जय हो सोनू सर की.. आपकी बात सही है. इसी तरह से हजारों लोग इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.