एकता की बढ़ी मुसी’बत, वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका

एकता कपूर की मुसी’बतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां सुशांत मामले को लेकर देश भर में एकता का वि’रोध हो रहा है, तो वहीं अब एक बार फिर से एकता की वेब सीरीज (Ekta web series) का विवाद सामने आ गया है. दरअसल अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका (petition filed against Ekta) दाखिल की गई है. ऐसे में अब ऐसा लग रहा है कि, यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और एकता की मुसी’बतें बढ़ती ही जा रही हैं.

एकता पर कानूनी का’र्रवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका

गौरतलब है कि, एकता की वेब सीरीज (Ekta web series) को लेकर हाल के दिनों में काफी हंगामा देखने को मिला था. देश भर में आ’लोचनाओं का सामना करने के बाद आखिरकार एकता ने बाद में माफ़ी भी मांग ली थी. लेकिन यह मामला अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में एकता की वेब सीरीज पर रोक लगाने और क़ानूनी का’र्रवाई करने की मांग को लेकर याचिक (Petition filed against Ekta kapoor) दाखिल की गई है. जी हां न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने कहा है कि, वेब सीरीज मे भारतीय सेना के अफसरों और जवानों की पत्नियों की छवि धू’मिल एवं सेना की व’र्दी को अपमा’नित किया गया है. याचिका भारतीय सेना के एक जवान के रिश्तेदार अनिरुद्ध सिंह ने दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि वेब सीरीज में सैन्य अधिकारियों के पत्नियों की आ’पत्ति’जनक छवि प्रस्तुत कर सेना के जवानों और अधिकारियों की भावनाओं को ठे’स पहुंचाई जा रही है. जो कि देश की र’क्षा के लिए अपने प्रा’ण न्यौ’क्षा’वर कर रहे हैं. ऐसे में इसपर रोक लगाई जाए, साथ ही निर्माता और निर्देशक पर क़ानूनी कार्र’वाई हो.

Leave a Comment