नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी ही और आज 17वां दिन है। सरकार के साथ आर-पार की ल’ड़ा’ई ल’ड़ने का ऐलान कर चुके किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। इन सब के बीच किसानों को ठण्ड से बचाने के लिए हर तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं. साथ ही खाने पीने की व्यवस्था का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है. ड्राई फ्रूट्स का शेक से पिज्जा (Pizza Langar For Farmers) तक सब व्यवस्था की गई है. जी हां सोशल मीडिया पर अब कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमे किसानों के लिए लंगर में पिज्जा का इंतजाम किया गया है.
इस दौरान सभी किसानों को पिज्जा खिलाया गया. ख़ास बात यह है कि, किसानों को पिज्जा खिलाने के लिए बकायदा पिज़्ज़ा मशीन लगाई गई है. यही नहीं किसानों की थकान मिटाने और पैरों के द’र्द को दूर करने के लिए मसाज मशीन भी रखी गई हैं. अब इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.
जाहिर है किसानों का आंदोलन लगातर जारी है और उनकी मांग है कि, सरकार कृषि कानून को वापस ले ले. ऐसे में सरकार संग कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई बात न बनने पर आज किसान हाइवे जाम करने वाले हैं. साथ ही देर रात से कई जगह पर टोल को फ्री कर दिया है. सोशल मीडिया पर अब किसानों के लंगर की कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमे लंगर (Pizza Langar for farmers at Singhu Border) के दौरान किसानों को पिज्जा खिलाया गया. इसके लिए बकायदा वहां पर पिज्जा बनाने वाली मशीन फिट की गई. इन फोटोज और वीडियो को देखकर कुछ लोग तारीफ़ कर रहे हैं, तो कुछ लोग आलोचना भी करते नजर आ रहे हैं और तंज कस रहे.
एक यूजर ने लिखा- पहले बिरयानी खिलाई गई उसके बाद अब पिज्जा, भाई अब आगे क्या आने वाले है मेन्यू में. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- पिज्जा, मसाज मशीन यह आंदोलन चल रहा है या फिर यहां पिकनिक मना रहे हैं.
एक अन्य यूजर ने बड़ा ही मजेदार कमेंट किया और लिखा- यह नई पीढ़ी का प्रोटे’स्ट है, जिसमे पिज्जा से लेकर मसाज मशीन और बिरयानी खाई जा रही है. यही तो है अच्छे दिन. जाहिर है दिल्ली के बॉर्डर पर हजारों किसान डटे हुए हैं जिनके लिए खालसा एड और कई अन्य संगठन लगातार किसानों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं. सर्द रात में किसान बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं जिनके लिए कई सिख संगठन और दूसरे शहरों के संगठन इनकी दिन रात सेवा और मदद करने में लगे हुए हैं.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें: https://twitter.com/Ashwinkiing/status/1337504398335827970?
धरम पाजी ने कहा- सरकार कुछ करे
अक्सर खेतों में फसल उगाने और किसानों की मिटटी से जुड़े रहने वाले अभिनेता धर्मेंद्र किसानों के दर्द को देखकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से कोई हल निकालने की अपील की है. धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लिखा- किसानो का द’र्द देखकर मुझे बहुत दुःख हो रहा है, सरकार से मेरी प्राथना है कि, वह कुछ करे और जल्द हल निकाले। वहीं अब धरम पाजी का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आपको बता दें कि, इससे पहले भी अभिनेता ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था, लेकिन फिर बाद में डिलीट कर दिया। उन्होंने ने ट्वीट में लिखा था- ‘सरकार से प्रार्थना है, किसान भाइयों की सम’स्या का कोई हल जल्दी निकाल लें, दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, द’र्द होता है ये देखकर.’ धर्मेंद्र का ये ट्वीट वायरल हो गया था. लेकिन फिर अचानक से धर्मेंद्र ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. धर्मेंद्र का ऐसे अचानक ट्वीट डिलीट करना कई लोगों को हैरान कर गया. कई यूजर तो धर्मेंद्र को ट्रोल करने लगे.
किसानों के समर्थन में उतरे ये सितारे
बता दें कि इंडस्ट्री के कई स्टार्स किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी किसानों की स्थिति देख बहुत द’र्द हो रहा है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- किसान तो हमारे सैनिक हैं. उनके हर ड’र को ख’त्म करना जरूरी है. उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है. लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि ये विवा’द जल्द सुलझ जाए.
पंजाबी एक्टर एमी विर्क ने किसानों के समर्थन में कहा था कि अगर लोग अपने आप से, इंसानियत से प्यार करते हैं तो उन्हें किसानों के समर्थन में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोग अपने एक ट्वीट से भी समर्थन दिखा सकते हैं, सभी को सड़कों पर उतरने की जरूरत नहीं है.
वहीं दिलजीत दोसांझ शुरुआत से किसानों के समर्थन में हैं. उन्होंने किसानों को 1 करोड़ रुपये दान किए. सोनम कपूर, सोनू सूद, गिप्पी ग्रेवाल, तापसी पन्नू, रितेश देशमुख,जसबीर जस्सी, गुरदास मान, खेसारी लाल यादव जैसे सितारे भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं.