UP Panchayat चुनाव: PM मोदी सोनम कपूर और ओबामा भी डालेंगे वोट! मतदाता सूचि में आया नाम

उत्तर प्रदेश में अधिकारियों की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घे’रे में है. दरअसल प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है. इसी बीच यूपी के डुमरियागंज इलाके में भैसहिया गांव में वोटर लिस्ट (PM Modi and Sonam Kapoor in Voter List) में निवार्चन विभाग से एक बड़ी चू’क हुई है. यह चूक ऐसी हुई कि, अब यह गांव देश ही नहीं दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है.

एक तरफ यहां रहने वाले कई लोगों के नाम तो वोटर लिस्ट से गायब हैं, कुछ देश के प्रधानमंत्री, अमेरिका के राष्ट्रपति और अभिनेत्री सोनम कपूर का नाम भी शामिल है.

मतदाता सूचि में पीएम मोदी, लादेन और सोनम कपूर का नाम

क्या कभी आपने ऐसा सोचा की देश के प्रधानमंत्री (PM Modi and sonam kapoor Name in Voter List) भी किसी चुनाव में हिस्सा लेंगे और खुद मतदान भी करेंगे। लेकिन उत्तर प्रदेश के एक पंचायत चुनाव में पीएम मोदी से लेकर देश दुनिया की कई बड़ी हस्तियों को मतदाता बनाया गया है. मतदाता सूचि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बसपा प्रमुख मायावती, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं अल’का’यदा आ’तंक’वा’दी ओसामा बिन लादेन का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल नजर आया.

गांव वालों में रो’ष, कहा कराई जाए जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस मामले को लेकर गांव वालों में रो’ष है, गांव के ही रहने वाले दिनेश यादव का कहना है कि ये बड़ी ला’परवा’ही है, जिसकी जांच की जरूरत है. जिसपर एसडीएम त्रिभुवन ने सफाई दी है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, जिनका नाम गलती से जुड़ा है उसे हटाया जाएगा.

Obama Name in BVoter loist of UP Panchayart chunav

एसडीएम ने कहा कि यहां वोटर लिस्ट पर काम करने के लिए 44 पर्यवेक्षक, 25 बीएलओ लगाए गए हैं. जो नाम गलत तरीके से आए हैं, उन्हें हटा दिया गया है. निर्वाचन आयोग की सूची सही हो, इस ओर काम चल रहा है.

पहले भी कई बार हुई ऐसी गलतियां

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी वोटर लिस्ट में इस तरह की ग’ड़ब’ड़ दिखी हो. पहले भी ऐसा कई बार होता आया है. बॉलीवुड स्टार्स के नाम अलग-अलग चुनाव की मतदाता सूची में आ चुके हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में इस साल पंचायत चुनाव होने हैं, हालांकि अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन प्रशासन की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही हैं.

Leave a Comment